TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

लॉन्च से पहले Xiaomi 13 Ultra के सभी मॉडल की कीमत लीक, इस दिन देगा दस्तक

Xiaomi 13 Ultra Price: शाओमी अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में है। खबरों के मुताबिक, कंपनी अपने इस नए फोन को चीन में 18 अप्रैल को लॉन्च करेगी। कहा जा रहा है कि इस फोन के साथ पैड 6 सीरीज के टैबलेट को भी पेश किया जाएगा। लॉन्चिंग डेट […]

Xiaomi 13 Ultra Price: शाओमी अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में है। खबरों के मुताबिक, कंपनी अपने इस नए फोन को चीन में 18 अप्रैल को लॉन्च करेगी। कहा जा रहा है कि इस फोन के साथ पैड 6 सीरीज के टैबलेट को भी पेश किया जाएगा। लॉन्चिंग डेट नजदीक आने की वजह से लीक के जरिए इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा पहले ही हो चुके हैं। अब एक नए लीक में इसकी कीमत का खुलासा हुआ है।

Xiaomi 13 की क्या होगी कीमत?

लीक हुई इमेज से पता चलता है कि Xiaomi 13 Ultra तीन कॉन्फिगरेशन में दस्तक देगा। इसमें 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज शामिल होगा। इन मॉडल की कीमत क्रमशः 6,299 युआन (~$916), 6,799 युआन (~$990), और 7,499 (~$1,090) होने की बात कही गई है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी है। ये भी पढ़ेंः POCO C51 की सेल शुरू, बंपर ऑफर के साथ जल्द खरीदें दिलचस्प बात यह है कि टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के पिछले लीक से पता चला है कि Xiaomi 13 अल्ट्रा के हाई एंड टॉप वेरिएंट में 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज होगा। हालांकि, इस मॉडल की कीमत के बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन, संभावना है कि इसकी कीमत 7,999 युआन (~$1,163) हो सकती है।

Xiaomi 13 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

स्पेसिफिकेशन्स की जहां तक बात है तो तो Xiaomi 13 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का E6 AMOLED LTPO क्वाड HD+ डिस्प्ले होने की संभावना है। इसमें एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा और टॉप पर MIUI 14 स्किन के साथ Android 13 OS पर चलेगा। ये भी पढ़ेंः 3 कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा Google Pixel 7a! रेंडर्स लीक स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप द्वारा संचालित 13 अल्ट्रा में 4,900mAh बैटरी की बड़ी बैटरी पैक दी जा सकती है। जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। डिवाइस LPDDR5x रैम, UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। कैमरे की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल के चार रियर कैमरे होंगे। डिवाइस का प्राइमरी स्नैपर 1-इंच Sony IMX989 लेंस होगा, जबकि अन्य में Sony IMX858 लेंस होंगे।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.