Vodafone Idea New Prepaid Plan: देशभर में रिलांयस जियो (Reliance Jio) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की 5जी सर्विस ज्यादातर क्षेत्रों में शुरू हो गई है। हालांकि, वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) अभी भी 5जी सर्विस को लाने की प्लानिंग कर रहा है। जबकि, अपने ग्राहकों को नए प्लान भी ऑफर कर रहा है।
वीआई की ओर से एक या दो नहीं बल्कि तीन धांसू प्लान (Vi New Prepaid Plan) ऑफर किए दए हैं। सभी प्लान कॉलिंग, डेटा समेत अन्य बेनिफिट्स के साथ हैं। वीआई एक नए प्लान में से एक की कीमत सिर्फ 17 रुपये है। आइए वोडाफोन आइडिया के तीनों नए प्लान के बारे में जानते हैं।
Vi Rs 17 Plan
वोडाफोन आइडिया ने अपने नए वाउचर प्लानों में एक 17 रुपये का नया प्लान एड किया है। इसकी वैधता 1 दिन की है। इसमें यूजर को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलता है। अगर आपका डेली डाटा खत्म हो जाता है तो इस प्लान को अपना सकते हैं। हालांकि, इसमें सिर्फ डेटा बेनिफिट मिलता है। इसमें कॉलिंग और एसएमएस का फायदा नहीं मिलता है।
Vi Rs 57 Plan
वोडाफोन आइडिया की ओर से 57 रुपये का प्रीपेड वाउचर पेश किया गया है। ये प्लान 7 दिनों तक की वैधता के साथ आता है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल साइट पर इस प्लान के बारे में जानकारी दी है। आपको इसमें कोई अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा का लाभ नहीं मिलेगा।
Vi Rs 1999 Plan
वीआई ने कई बेनिफिट्स के साथ आने वाला 1999 रुपये का प्लान पेश किया है। इसमें कॉलिंग, एसएमए, डेटा समेत कई बेनिफिट्स शामिल हैं। वीआई का 1999 रुपये वाला प्लान 1.5 जीबी डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस जैसे बेनिफिट्स के साथ आता है।
डेली डेटा खत्म होने पर यूजर्स को इंटरनेट की सुविधा 64 किलोबिट प्रति सेकंड तक मिल सकेगी। ये प्लान 250 दिन यानी करीब 8 महीने की वैधता के साथ आता है। यूजर्स को स्टडी एसएमएस के लिए 1.5 रुपये और प्रति लोकल एसएमएस के लिए 1 रुपये का चार्ज देना होगा।