Vivo Y35+ 5G, Vivo Y35m+ 5G Launch Price: वीवो ने अपने दो नए स्मार्टफोन Vivo Y35+ 5G और Vivo Y35m+ 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी नो दोनों फोन को लगभग समान स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन के साथ उतारा है। वर्तमान में, चीनी मार्केट में केवल Y35+ खरीदने के लिए उपलब्ध है। यहां Y35+ के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
Vivo Y35+ 5G, Vivo Y35m+ 5G स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इन दोनों स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ 6.64 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह 2388 x 1080 पिक्सल का FHD+ रेजोल्यूशन, 19.9:9 आस्पेक्ट रेशियो, 60Hz रिफ्रेश रेट और 1400:1 कंट्रास्ट रेशियो प्रदान करता है। ब्रांड के अनुसार, डिवाइस 90.89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो प्रदान करता है।
हुड के तहत, वाई35+ में डायमेंसिटी 6020 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 8 जीबी तक एलपीडीडीआर 4एक्स रैम और 256 जीबी तक यूएफएस 2.2 स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
ये भी पढ़ेंः 64MP कैमरा और 8GB रैम वाले Vivo के धांसू फोन पर बंपर छूट, मात्र 599 रुपये में ले जाएं घर!
कनेक्टिविटी के लिए वीवो Y35+ में डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, एक USB-C पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस यह स्मार्टफोन ओरिजिनओएस 3.0 के साथ एंड्रॉइड 13 ओएस पर चलता है। Y35m+ में Y35+ जैसे ही स्पेसिफिकेशन हैं।
वीवो Y35+ 5G, Y35m+ 5G की कीमत और उपलब्धता
वीवो Y35+ को चीन में तीन कॉन्फिगरेशन- 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। इन सभी मॉडल की कीमत क्रमशः 1,399 युआन (लगभग 16,350 रुपये), 1,599 युआन (लगभग 18,687 रुपये) और 1,799 युआन (लगभग 21,024 रुपये) रखी गई है। यह तीन कलर ऑप्शन- स्टार रिंग ब्लैक, साल्ट लेक ब्लू और नेबुला पर्पल में उपलब्ध है।
दूसरी ओर वीवो वाई35+ को दो वेरिएंट- 8 जीबी रैम + 128 जीबी और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। दोनों मॉडल की कीमत क्रमश: 1,599 युआन (लगभग 18,687 रुपये) और 1,799 युआन (लगभग 21,024 रुपये) है। यह स्टार रिंग ब्लैक और रिपल ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।
बताते चलें कि, फिलहाल कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।