Vivo Y33T Discount Offer: अगर आपका बजट 20 हजार रुपये के आसपास है और आप एक धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए Vivo Y33T एक अच्छा फोन हो सकता है। यह 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आता है। फोन पर बंपर ऑफर भी मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत एमआरपी से बेहद कम हो गई है। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और ऑफर के बारे में…
Vivo Y33T की कीमत और ऑफर
वीवो का यह स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी एमआरपी प्राइस 22,990 रुपये है। लेकिन अमेजन पर अभी इस स्मार्टफोन को 22 फीसदी डिस्काउंट के बाद 17,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही अमेजन इस फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। इन ऑफर्स के बाद इसकी कीमत बेहद कम हो जाती है।
बैंक ऑफर की बात करें तो ग्राहक यस बैंक कार्ड से पेमेंट करके 1500 रुपये का का इंस्टेंट फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं। आप इसे खरीदने के लिए HSBC के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 2 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Vivo T2 5G,Vivo T2x 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत,फीचर्स और ऑफर
सबसे बड़ी डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर के तहत मिल रहा है। ग्राहक अपने पुराने फोन को बदलकर 16,250 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।
Vivo Y33T: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
वीवो के इस स्मार्टफोन में 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। यह 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 4जीबी का एक्सटेंडेड रैम भी है, जिसके जरिए फोन के रैम को 12जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन के साथ Earbuds फ्री, सेल शुरू
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouc OS 12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।
कैमरा और बैटरी
फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 5000mAh पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे की जहां तक बात है तो फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।