---विज्ञापन---

12GB रैम, डाइमेंशन 9200+ प्रोसेसर के साथ Vivo X90s लॉन्च, जानें कीमत

Vivo X90s Smartphone: वीवो ने अपने X90s स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह नए डाइमेंशन 9200+ प्रोसेसर के साथ आता है और इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। चलिए कीमत और इसके खासियतों पर एक नजर डालते हैं… Vivo X90s के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच […]

Vivo X90s

Vivo X90s Smartphone: वीवो ने अपने X90s स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह नए डाइमेंशन 9200+ प्रोसेसर के साथ आता है और इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। चलिए कीमत और इसके खासियतों पर एक नजर डालते हैं…

Vivo X90s के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 2800×1260 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट, 105% NTSC कलर गेमट और HDR सपोर्ट प्रदान करता है। 93.53% के स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 8000000:1 के कंट्रास्ट अनुपात के साथ, डिस्प्ले डीप ब्लैक और वाइब्रेट कलर के साथ इमर्सिव विजुअल प्रदान करता है। यह 1.07 बिलियन रंगों का समर्थन करता है और इसकी पिक्सेल डेनसिटी 452PPI है।

सबसे खास बात वीवो का यह स्मार्टफोन डाइमेंशन 9200+ SoC द्वारा संचालित है। यह 3.35GHz×1, 3.0GHz×3 और 2.0GHz×4 के कॉन्फिगरेशन वाला एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो दमदार परफॉर्मेंस देता है। इसे 12GB तक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया गया है।

यह भी पढ़ेंः Nothing Phone 2 की प्री-ऑर्डर डेट का खुलासा, 11 जुलाई को होने वाला है लॉन्च

Vivo X90s 4810mAh (सामान्य मूल्य) / 4690mAh (रेटेड मूल्य) बैटरी द्वारा संचालित है, जो एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक पावर प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, यह 120W अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 7 (802.11 ax), ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस (L1+L5 डुअल बैंड) + ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी 3.2 जेन 1 जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

दमदार कैमरा से है लैस

कैमरे की बात करें वीवो एक्स 90 एस में f/2.45 अपर्चर वाला पावरफुल 32MP का फ्रंट कैमरा है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपलर रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP Sony IMX866 का मेन कैमरा, 12MP प्रोफेशनल पोर्ट्रेट कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। कुल मिलाकर यह इसके स्पेसिफिकेशन्स से आपको कोई शिकायत नहीं मिलने वाला है।

यह भी पढ़ेंः Nokia C12 Pro पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च, कीमत महज 6999 रुपये

Vivo X90s: कीमत और उपलब्धता

जैसा कि ऊपर बताया कंपनी ने वीवो एक्स 90 एस को तीन कॉन्फिगरेशन में पेश किया है। डिवाइस चार कलर ऑप्शन ब्लैक, रेड, ग्रीन और व्हाइट में उपलब्ध है। नीचे वेरिएंट के अनुसार कीमत दी गई है।

8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 3,999 युआन (~$553) है।
12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 4,299 युआन (~$594) है।
12GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 4,699 युआन (~$650) है।

First published on: Jun 26, 2023 06:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.