Snapdragon 695 के साथ Vivo V29 Lite 5G लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
Vivo V29 Lite 5G: वीवो ने बिना किसी धूम-धाम के चेक रिपब्लिक (Czech Republic) में वी 29 सीरीज के पहले स्मार्टफोन वीवो वी 29 लाइट 5जी को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट और 8 जीबी रैम के साथ आता है। चलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं...
Vivo V29 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो FHD+ रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन (PWM) आई प्रोटेक्शन, 1,300 निट्स तक ब्राइटनेस और DCI-P3 कलर गैमट ऑफर करता है। इसके अलावा, सिक्योरिटी के लिहाज से इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
हुड के तहत, वीवो वी 29 लाइट 5जी में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट और 8 जीबी रैम है। डिवाइस 8 जीबी वर्चुअल रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ भी आता है। यानी यूजर्स अपने जरूरत के अनुसार फोन की रैम को 16 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ मोटोरोला का फोल्डेबल फोन लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
यह एंड्रॉइड 13 ओएस और फनटच ओएस 13 प्री इंस्टॉल्ड के साथ आता है। इसके साथ ही कंपनी ने दावा की है कि V29 लाइट को दो प्रमुख Android OS अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट प्राप्त होंगे। डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5,000mAh की बैटरी दी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अब, कैमरे की बात करें तो इस धांसू वीवो फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वी29 लाइट 5जी की मोटाई 7.89mm और वजन 177 ग्राम है। फोन के बैक पैनल में नैनो-स्केल फोटो-एच्च्ड पैटर्न है, जो इसे एक स्लीक लुक देते हैं। फोन IP54 रेटेड डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Vivo V29 Lite 5G की कीमत और उपलब्धता
चेक रिपब्लिक में इस फोन की कीमत 8,499 (लगभग 31,848 रुपये) रखी गई है। प्री ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 1,499CZK (लगभग 5,618 रुपये) के वीवो टीडब्ल्यूएस 2ई ईयरबड मुफ्त में मिलेंगे। इसे सिंगल वेरिएंट (8GB+128GB) में पेश किया गया है। यह डार्क ब्लैक और समर गोल्ड कलर ऑप्शन के साथ दो साल की वारंटी के साथ आता है।
भारत में कब होगा लॉन्च?
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo V29 Lite 5G भारतीय बाजार में 8 जून, 2023 को दस्तक दे सकता है। साथ ही इसकी कीमत को लेकर संभावना है कि डिवाइस भारत में 24,990 रुपये में उपलब्ध होगा। हालांकि, फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी भारत में लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.