Vivo TWS Air Pro Earbuds Launch: वीवो ने अपनी Vivo S17 सीरीज के साथ चीन में Vivo TWS Air Pro ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है। ये ईयरबड्स एएनसी (एक्टिव नॉइज कैंसलेशन) के साथ आते हैं। इसके साथ ही ये कई अन्य धांसू फीचर्स से लैस हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vivo TWS Air Pro ईयरबड्स की क्या है खासियत?
वीवो टीडब्ल्यूएस एयर प्रो में 14.2mm ड्राइवर हैं। ये ब्लूटूथ 5.3 के साथ आते हैं जो मोबाइल फोन, टैबलेट सहित अन्य डिवाइस से कनेक्ट करने में मदद करता है।
वाटर रेजिस्टेंस के लिए यह IP54-रेटेडहै। जो टच जेस्चर कंट्रोल और 88ms लो लेटेंसी मोड प्रदान करते हैं। ये केवल स्टैंडर्ड SBC और AAC ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करते हैं। बैटरी बैकअप को लेकर दावा किया गया है कि ये बिना ANC के 6 घंटे तक चलने में सक्षम है नॉइस कैंसिलेशन के साथ ये केवल 3 घंटे रह जाती है। चार्ज करने के साथ ही ये बढ़कर क्रमश: 30 घंटे और 15 घंटे हो जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः Realme 11 Pro Series भारत में 8 जून को होगी लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर उपलब्धता की हुई पुष्टि
Vivo TWS Air Pro की कीमत
वीवो टीडब्ल्यूएस एयर प्रो की कीमत चीन में ¥299 (लगभग 3,478 रुपये) रखी गई है। ये रफ ब्लू या वाइटैलिटी व्हाइट कलर ऑप्शन में आते हैं।
Vivo S17 सीरीज लॉन्च
वीवो S17 सीरीज को आधिकारिक तौर पर चीन में लॉन्च कर दी गई है। इस सीरीज में तीन मॉडल- Vivo S17, Vivo S17t, and Vivo S17 Pro शामिल है। तीनों फोन धांसू फीचर्स के साथ आते हैं। प्रो वेरिएंट मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 एसओसी द्वारा संचालित है जिसे एलपीडीडीआर 5 रैम और यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, यह Android 13 पर आधारित OriginOS 3.0 को बूट करता है।