TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Vivo T2 5G स्नैपड्रैगन 695 SoC और 6GB रैम के साथ गीकबेंच आया नजर, इस दिन होगा लॉन्च

T2 5G Series: वीवो अपनी T2 5G Series को भारत में 11 अप्रैल को पेश करने वाला है। अब अगले हफ्ते के लॉन्च से पहले T2 5G गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर दिखाई दिया है। इसे मॉडल नंबर V2240 के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा होता है। T2 […]

T2 5G Series: वीवो अपनी T2 5G Series को भारत में 11 अप्रैल को पेश करने वाला है। अब अगले हफ्ते के लॉन्च से पहले T2 5G गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर दिखाई दिया है। इसे मॉडल नंबर V2240 के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा होता है।

T2 5G Series के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स

गीकबेंच डेटाबेस के अनुसार, वीवो टी2 5जी को मदरबोर्ड कोडनेम 'होली' (holi) के साथ लिस्ट किया गया है और इसमें 1.80GHz पर छह कोर और 2.21GHz पर क्लॉक किए गए दो कोर शामिल हैं। चिपसेट स्नैपड्रैगन 695 से मेल खाता है जो 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। आगामी स्मार्टफोन 6GB रैम के साथ सूचीबद्ध है और यह बॉक्स से बाहर Android 13 OS पर चलेगा। ये भी पढ़ेंः Realme Narzo N55 भारत में 12 अप्रैल को होगा लॉन्च, चार्जिंग स्पीड देख दंग रह जाएंगे आप Vivo T2 5G गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट रिजल्ट में क्रमश: 678 और 1,933 पॉइंट स्कोर करेगा। इसके अलावा बेंचमार्किंग डेटाबेस से स्मार्टफोन के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी सामने नहीं आई है। अपकमिंग Vivo T2 5G सीरीज के फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट से पता चला है कि स्मार्टफोन में एक बॉक्सी डिजाइन और बैक पैनल पर दो कैमरा रिंग होंगे। डिवाइस को 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस और वाटरड्रॉप नॉच के साथ FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ टीज किया गया है। वीवो टी2 5जी सीरीज में डुअल रियर कैमरा होने की भी पुष्टि हुई है, जिसमें ओआईएस सपोर्ट के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर और 2MP बोकेह लेंस शामिल है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.