TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

गीकबेंच पर स्पॉट हुआ Vivo S17, इस दिन होने वाला है लॉन्च

Vivo S17 Spotted on Geekbench: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो 31 मई को चीन में अपनी S17 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। लाइनअप में एक स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट शामिल होगा। हाल ही में प्रो वेरिएंट को गीकबेंच पर देखा गया था। अब, Vivo S17 को मॉडल नंबर V2283A के साथ गीकबेंच पर स्पॉट किया […]

Vivo S17 Spotted on Geekbench: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वीवो 31 मई को चीन में अपनी S17 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। लाइनअप में एक स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट शामिल होगा। हाल ही में प्रो वेरिएंट को गीकबेंच पर देखा गया था। अब, Vivo S17 को मॉडल नंबर V2283A के साथ गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का भी पता चलता है।

Vivo S17 गीकबेंच पर स्पॉट 

वीवो एस 17 की गीकबेंच लिस्टिंग से एक मदरबोर्ड कोडनेम 'lahana' का पता चलता है और इसमें 1.8GHz पर चार कोर, 2.4GHz पर तीन कोर और 2.52GHz पर एक प्राइमरी कोर टिकिंग शामिल है। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट से मेल खाता है। लिस्टिंग के अनुसार स्मार्टफोन 12 जीबी रैम ऑनबोर्ड पैक करेगा। यह Android 13 OS आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेगा। गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर परीक्षण परिणामों में, विवो S17 ने क्रमशः 817 और 2,607 अंक प्राप्त किए। लिस्टिंग से ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। ये भी पढ़ेंः 13th Gen Intel Core SoC के साथ Acer Aspire 5 लैपटॉप भारत में लॉन्च, जानें कीमत संभावना है कि वीवो का यह स्मार्टफोन 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा जो 1.5K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। कैमरे के मोर्चे पर स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होगा। अपकमिंग स्मार्टफोन कथित तौर पर 66W या 80W फास्ट चार्जिंग को करेगा। इस बीच, Vivo S17 Pro में डुअल सॉफ्ट LED के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा और रियर पर 2x पोर्ट्रेट लेंस होने की पुष्टि हुई है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.