VAIO के SX12 और SX14 लैपटॉप की दमदार एंट्री, यहां जानें कीमत-फीचर्स
VAIO SX12, SX14 Laptop: लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। VAIO ने अपने SX12 और SX14 लाइटवेट नोटबुक को लॉन्च किया है। दोनों मॉडल क्रमशः 12.5 इंच और 14 इंच स्क्रीन साइज के साथ आता है। दोनों लैपटॉप 13th Core U and Core P सीरीज प्रोसेसर के साथ आते हैं। मॉडल में वैकल्पिक i3-1315U से i7-1360P प्रोसेसर भी हैं। आइये इनकी कीमत और खासियतों पर एक नजर डालते हैं...
VAIO SX12, SX14 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
वायो एसएक्स12 और एसएक्स14 1TB तक स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ 8 जीबी और 32जीबी स्टोरेज के साथ आता है। नए VAIO नोटबुक्स की स्क्रीन 1080p से 4K स्क्रीन रिजॉल्यूशन में उपलब्ध है। नोटबुक में उपलब्ध इंटरफेस में USB 3.0, थंडरबोल्ट 4, एचडीएमआई, गीगाबिट ईथरनेट और एक नैनो सिम कम्पार्टमेंट शामिल हैं। SX12 मॉडल का वजन 929 ग्राम है जबकि SX14 1.08 किलोग्राम भारी है।
यह भी पढ़ेंः 55 और 65 इंच स्क्रीन साइज के साथ Motorola EnvisionX 4K QLED TV भारत में लॉन्च, जानें कीमत फीचर्स
VAIO SX12 और SX14 की क्या है कीमत?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जापान में VAIO SX सीरीज नोटबुक्स की कीमत ¥199,800 (लगभग 1,17,955 रुपये) है। फिलहाल कंपनी ने इन दोनों लैपटॉप के वैश्विक लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इसे जापान में रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.