Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

कार लवर्स की बढ़ी धुकधुकी, जुलाई में SUV सेगमेंट में आने वाली है यह तीन धाकड़ कार, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

Upcoming SUV Cars July 2023: इंडियन कार बाजार में इन दिनों एसयूवी कारों की अधिक डिमांड है। यही वजह है कि हर बड़ी कंपनी इस सेगमेंट में नई कारें लेकर आ रही है। जुलाई 2023 में इस सेगमेंट में तीन नई धांसू कार Maruti Suzuki Invicto, Hyundai Exter और अपडेटेड Kia Seltos पेश होने वाली […]

Upcoming SUV Cars, Maruti Suzuki Invicto, Hyundai Exter, 2023 Kia Seltos facelift
फाइल फोटो

Upcoming SUV Cars July 2023: इंडियन कार बाजार में इन दिनों एसयूवी कारों की अधिक डिमांड है। यही वजह है कि हर बड़ी कंपनी इस सेगमेंट में नई कारें लेकर आ रही है। जुलाई 2023 में इस सेगमेंट में तीन नई धांसू कार Maruti Suzuki Invicto, Hyundai Exter और अपडेटेड Kia Seltos पेश होने वाली हैं। आइए आपको इन कारों के फीचर्स, कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं।

Maruti Suzuki Invicto price, Maruti Suzuki Invicto mileage, auto news, suv cars, cars under 18 lakhs

फाइल फोटो

Maruti Suzuki Invicto हाइब्रिड और नॉन हाईब्रिड दोनों वर्जन में लॉन्च होगी। इसके हाईब्रिड वर्जन में 183 bhp की पावर और नॉन-हाइब्रिड इंजन में 171 bhp का पावर और 205 nm का पीक टॉर्क मिलेगा। इस दमदार कार में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलेंगे। कंपनी की यह 7 सीटर प्रीमियम एमपीवी कार है।

यह धांसू कार सड़क पर 23 kmpl की हाई माइलेज देगी

कंपनी 5 जुलाई को इसे लोगों के सामने पेश करेगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और माइलेज का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह धांसू कार सड़क पर 23 kmpl की हाई माइलेज देगी और शुरुआती कीमत 18 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। कार में एयरबैग, एबीएस, एडीएएस जैसे धाकड़ सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

Hyundai Exter

कंपनी की यह माइक्रो एसयूवी कार है, जिसे 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलेगा। Hyundai Exter में की लंबाई करीब 3.8 मीटर है और अनुमान है यह कार 10 लाख रुपये से कम कीमत में मिलेगी। इसमें EBD के साथ ABS, 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर मिलेंगे जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

कार में 1.2-लीटर इंजन मिलेगा

यह दमदार कार 18 से 20 kmpl की माइलेज देगी। कार में सिंगल पैन सनरूफ मिल सकती है। इसमें डैश कैम मिलेगा। कार में 1.2-लीटर इंजन मिलेगा, जो 82 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Hyundai Exter में स्टाइलिश, डुअल-टोन एलॉय व्हील, रूफ रेल्स, सी-पिलर के लिए टेक्सचर्ड फिनिश और फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट के साथ डुअल-टोन पेंट का विकल्प है। यह पांच सीटर कार है।

Hyundai Exter price, Hyundai Exter mileage, auto news, cars under 10 lakhs, suv cars

फाइल फोटो

2023 Kia Seltos facelift

नई Kia Seltos में 4 जुलाई को पेश किया जा सकता है। इसमें 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा। कार में 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया जाएगा। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल असिस्ट कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, 360 डिग्री और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स होंगे।

कार का धाकड़ इंजन 160 bhp की पावर और 253 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा

कार में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, नई ग्रिल, अपडेटेड रियर बंपर दिए जाएंगे। कार में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स, सिक्वेंशियल टर्न सिग्नल्स, ट्विन एग्जॉस्ट आउटलेट्स, एल-शेप्ड सिग्नेचर के साथ नए डिजाइन के कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स मिल सकते हैं। कार का धाकड़ इंजन 160 bhp की पावर और 253 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।

First published on: Jun 26, 2023 03:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.