Samsung Galaxy S23 5G: साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग बाजार में एक से बढ़कर एक फोन पेश करते रहता है। इसी तरह सैमसंग ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग Galaxy S23 5G को लॉन्च किया है। यह फोन धांसू फीचर्स से लैस है। ऐसे में अगर आप भी सैमसंग के इस धाकड़ फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके के लिए यह सही समय हो सकता है।
ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर सैमसंग गैलेक्सी S23 5G को भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इसके साथ ही इस फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। जिसके बाद इस फोन की कीमत और भी कम हो जाती है। आइये जानते हैं फोन पर मिल रही छूट और इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं…
Samsung Galaxy S23 5G पर बंपर छूट
आपको बता दें कि कंपनी की ओर से भारत में Samsung Galaxy S23 (8GB रैम और 256GB स्टोरेज) को 95,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अमेजन पर अभी इसे 17 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 79,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। साथ ही सीमित समय के लिए फोन पर 5,000 रुपये का कूपन अप्लाई करने का विकल्प मिल रहा है।
ये भी पढ़ेंः Vivo V27 Pro भारतीय मार्केट में 1 मार्च को होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत-स्पेसिफिकेशन्स
इसके अलावा ग्राहक HDFC Bank Card से पेमेंट कर 8,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इस तरह कुल फोन पर मिल रहे कुल छूट 29,000 रुपये हो जाती है। सबसे खास बात फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 25,550 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि, ग्राहकों को इस बात का ध्यान रखें कि एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी। यह सैमसंग फोन क्रीम, ग्रीन, लवेंडर और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। अब आईये इसके स्पेसिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।
ऐसे हैं Samsung Galaxy S23 5G के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो सैमसंग गैलेक्सी एस 23 5जी में 6.1 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR 10+ सपोर्ट और 1200nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दी गई है। Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस यह हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1 पर काम करता है।
ये भी पढ़ेंः पोको के इस धाकड़ फोन पर भारी छूट, मात्र 599 रुपये में लाएं घर
Samsung Galaxy S23 5G के कैमरा और फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy S23 5G में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। जो 8K वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3900mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।