TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

चुपके से Ola और Ather की वाट लगा रहा TVS का यह ईवी स्कूटर, सिंगल चार्ज पर है 145 km की रेंज

TVS iQube Electric ST: टीवीएस जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में तहलका मचाने वाला है। कंपनी अपने नए टू व्हीलर TVS iQube Electric ST को लॉन्च करने वाला है। इस स्कूटर की खास बात यह है कि यह हाई रेंज स्कूटर है। यह ईवी एक बार फुल चार्ज होने पर 145 km तक चलता है। […]

फाइल फोटो
TVS iQube Electric ST: टीवीएस जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में तहलका मचाने वाला है। कंपनी अपने नए टू व्हीलर TVS iQube Electric ST को लॉन्च करने वाला है। इस स्कूटर की खास बात यह है कि यह हाई रेंज स्कूटर है। यह ईवी एक बार फुल चार्ज होने पर 145 km तक चलता है।

4.56 kwh की जबरदस्त लिथियम बैटरी

TVS iQube Electric ST के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4400 W की हाई पावर मोटर दी गई है। स्कूटर 82 kmph की टॉप स्पीड देता है। इसमें इंडिकेटर, बूट लाइट, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स हैं। इसमें 4.56 kwh की जबरदस्त लिथियम बैटरी मिलती है। और पढ़िए- महज 452 रुपये में घर ले आएं Hero की यह धाकड़ बाइक, मिलेगा 65 kmpl का माइलेज, जानें फीचर्स [caption id="attachment_345444" align="alignnone" ] फाइल फोटाे[/caption]

स्कूटर महज 4 घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाता है

यह स्कूटर महज 4 घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। फिलहाल कंपनी ने स्कूटर की लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह शुरुआती कीमत 1.25 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा और दिसंबर 2023 से पहले से लॉन्च कर दिया जाएगा। बाजार में यह स्कूटर Ola S1 और Ather 450X को टक्कर देता है।

स्कूटर में धाकड़ सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं

स्कूटर में धाकड़ सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म मिलता है। इसमें दो मोड Eco और Sport दिए गए हैं। स्कूटर में प्लेट लैंप, पार्किंग असिस्ट, लाइव लोकेशन स्टेटस, क्रैश एंड फॉल अलर्ट, जीएसएम कनेक्टिविटी, पार्किंग ब्रेक लीवर, बीएमएस-कंट्रोल्ड प्रोटेक्शन सिस्टम आदि फीचर्स होंगे। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें यहां पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.