चीनी ब्रैंड्स की होगी छुट्टी! इस घरेलू कंपनी ने लॉन्च किया धांसू Earbuds, कीमत भी कम
Truke BTG X1 earbuds
Earbuds: अगर आप चाइनिज सामानों का यूज नहीं करना चाहते हैं और एक अपने देश का बना ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं, तो आपके बहुत बड़ी खुशबरी है। घरेलू टेक कंपनी Truke ने अपने गेमिंग ईयरबड्स Truke BTG X1 को भारतीय बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इस ईयरबड्स को धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत भी बेहद कम रखी है। यानी आपको कम कीमत में एक अच्छा ईयरबड्स मिलने वाला है। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में...
भारत में बढ़ा गेमर्स की संख्या
भारत में लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद से गेमर्स की संख्या में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इसी को देखते हुए सभी कंपनियां एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स से लैस ईयरबड्स लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में ट्रूक इंडिया ने भी बाजार में अपने नए ईयरबड्स को लाकर धमाका कर दिया है।
Earbuds के लॉन्चिंग पर ट्रूक इंडिया के सीईओ ने कही ये बात
इस ईयरबड्स के लॉन्चिंग पर ट्रूक इंडिया के संस्थापक और सीईओ पंकज उपाध्याय ने कहा, ''ट्रूक बीटीजी एक्स1 कम कीमत में ग्राहकों के गेमिंग और संगीत सुनने के अनुभव को बदल देगा। गेमिंग इयरफोन बाजार में हमारी विशेषज्ञता की बढ़ती मांग के जवाब में नया प्रोडक्ट लॉन्च किया गया है। महामारी ने पूरे भारत में गेमिंग क्षेत्र में इजाफा देखा। अकेले देश में लगभग 507 मिलियन गेमर्स थे। भारत में ऑनलाइन गेमिंग 2021 में 1.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आंकड़े तक पहुंच गया, जो 2019 में 906 मिलियन अमेरिकी डॉलर से 28% की वृद्धि को दर्शाता है।''
ये भी पढ़ें: सैमसंग ने चुपके से लॉन्च किया 5,000mAh की बैटरी से लैस स्मार्टफोन, जानें कीमत-फीचर्स
Truke BTG X1 price
ट्रूक के इस नए ईयरबड्स की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 1,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। लेकिन आप इसे लॉन्चिंग ऑफर के तहत मात्र 999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी अपने इस ईयरबड्स को खासतौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने BTG का मतलब बॉर्न टू गेम बताया है। इसे बड्स को आप ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा क्रोमा जैसे स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.