Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

टोयोटा की नई एमपीवी Innova Zenix लॉन्च, जानें कीमत और माइलेज

Toyota Innova Zenix: अपनी दमदार एसयूवी कारों के लिए पहचान रखने वाली Toyota ने मलेशिया में अपनी नई धाकड़ कार Innova Zenix को लॉन्च किया है। यह इंडियन ब्रांड इनोवा हाईक्रॉस बेस्ड कार है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, 7 इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए […]

Toyota Innova Zenix price, Toyota Innova Zenix mileage, auto news, mpv cars
फाइल फोटो

Toyota Innova Zenix: अपनी दमदार एसयूवी कारों के लिए पहचान रखने वाली Toyota ने मलेशिया में अपनी नई धाकड़ कार Innova Zenix को लॉन्च किया है। यह इंडियन ब्रांड इनोवा हाईक्रॉस बेस्ड कार है। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, 7 इंच इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

7-सीटर हाइब्रिड कार छह वेरिएंट पेश

जानकारी के अनुसार यह 7-सीटर हाइब्रिड कार है। मलेशियर में इस नई कार के 6 वैरिएंट्स G, GX, VX, VX (O), ZX और ZX (O) पेश किए गए हैं। कार में सेफ्टी के लिए धाकड़ 3.0 ADAS सिस्टम दिया गया है। यह कार 171 bhp की पावर और 205Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी। वहीं, हाइब्रिड वर्जन में यह 184 bhp की पावर और 206 nm का पीक टॉर्क देगी।

Toyota Innova Zenix price, Toyota Innova Zenix mileage, auto news, mpv cars

फाइल फोटो

23 kmpl की हाई माइलेज 

भारतीय रुपये के अनुसार मलेशिया में इसके 2.0 V वर्जन की कीमत करीब 29 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। वहीं, इसके 2.0 HEV की कीमत करीब 35.85 लाख रुपये एक्स शोरूम है। बता दें भारत में इनोवा हाईक्रॉस की शुरुआती कीमत 18.55 लाख रुपये एक्स शोरूम है। यह कार 16 से 23 km/l की हाई माइलेज देती है।

10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है

इस धाकड़ एमपीवी कार में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें 185 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस है। जानकारी के अनुसार Innova Zenix का निर्माण इंडोनेशिया में किया जा रहा है। इसमें एलईडी लाइटिंग, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

First published on: Jun 22, 2023 08:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.