Toyota Hilux: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपने पिकअप ट्रक हिलक्स पर शानदार डिस्काउंट ऑफर किया है। कंपनी अपने इस धाकड़ पिकअप ट्रक के स्टैंडर्ड वेरिएंट पर 6 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इस ट्रक के कुल तीन वैरिएंट आते हैं। बाजार में इस धाकड़ ट्रक का isuzu v cross से मुकाबला होता है।
शुरुआती कीमत 37.15 लाख रुपए एक्स-शोरूम
जानकारी के अनुसार इस पिकअप ट्रक के स्टैंडर्ड मैनुअल, हाई मैनुअल और हाई ऑटोमैटिक तीन वेरिएंट आते हैं। Toyota Hilux शुरुआती कीमत 37.15 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत में बाजार में मिलता है। बता दें इस पिकअप ट्रक की नॉर्थ अमेरिकी मार्केट में काफी डिमांड है। आपको इसे खरीदने के लिए टोयाटा के नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।
Toyota Hilux में पावरफुल 2.8 लीटर का डीजल इंजन
Toyota Hilux में पावरफुल 2.8 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। जो 201 bhp की हाई पावर और अधिकतम 420 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा रहा है। यह 4X4 कार है। इसमें सामान रखने का भरपूर स्पेस है और इसमें 5 लोग बड़े आराम से बैठ सकते हैं। इतना ही नहीं कार में बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।
8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
Hilux में कूल्ड ग्लोवबॉक्स, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें क्रूज़ कंट्रोल, ड्यूल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टमेंट आदि फीचर्स दिए गए हैं। यह एसयूवी शुरूआती कीमत 33.99 लाख से लेकर 36.80 लाख रुपए एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है।