Tecno Spark 10 4G Launch Price: स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने अपने नए फोन स्पार्क 10 4G को लॉन्च कर दिया है। डिवाइस को 10 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी और 50 मेगापिक्सल के दमदार कैमरा दिया गया है। चलिए इसकी कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं…
Tecno Spark 10 4G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
टेक्नो के इस नए फोन में 6.6 इंच का IPS LCD पैनल है, जो 720 x 1612 पिक्सल का HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल के साथ एक AI लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
स्पार्क 10 मीडियाटेक हेलियो जी37 चिपसेट और 4 जीबी / 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज द्वारा संचालित है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5,000mAh की बैटरी दे रही है, जो USB-C पोर्ट के जरिए 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट Android 13 OS और HiOS 12 पर चलता है।
ये भी पढ़ेंः 150 वॉट की फास्ट चार्जिंग वाले Oneplus के दमदार 5G फोन पर बंपर ऑफर, यहां से जल्द खरीदें
सिक्योरिटी लिहाज इस टेक्नो स्मार्टफोन में एआई फेस अनलॉक और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी सुविधाएं दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
Tecno Spark 10 4G: क्या है कीमत
कीमत जानने से पहले आपको ये जान लेना जरूरी है कि कंपनी ने टेक्नो स्पार्क 10 4G को अभी फिलीपींस में लॉन्च किया है, जहां इसकी कीमत लगभग 90 डॉलर (7,377 रुपये) रखी गई है। हैंडसेट को तीन कलर ऑप्शन- मेटा ब्लैक, मेटा ब्लू और मेटा ग्रीन में पेश किया गया है।
भारत में कब होगा लॉन्च?
हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी भारतीय वेरिएंट की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन संभावना है कि यह फोन भारतीय सहित अन्य एशियाई बाजारों में जल्द दे सकती है।