Tecno Camon 20 Premier 5G: टेक्नो ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि वह भारतीय बाजार में 7 जुलाई को अपने कैमन 20 प्रीमियर 5जी स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स सामने आते रहे हैं। अब, लॉन्च से पहले जाने-माने टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने अपकमिंग टेक्नो कैमन 20 प्रीमियर 5जी की कीमत का खुलासा किया है।
Tecno Camon 20 Premier 5G की भारत में कीमत
टिपस्टर मुकुल शर्मा के अनुसार, कैमोन 20 प्रीमियर 5G भारत में 35,000 रुपये से कम कीमत के सेगमेंट में लॉन्च होने की संभावना है। मई में डिवाइस की घोषणा के बाद से फोन के स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। अमेजन पर इसके लैंडिंग पेज भी लाइव हो गए हैं।
ऐसे होंगे Tecno Camon 20 Premier 5G के स्पेसिफिकेशन्स
टेक्नो कैमोन 20 प्रीमियर 5जी में 6.67-इंच फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) AMOLED का डिस्प्ले होगा, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8050 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जिसे 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ेंः iQOO Neo 7 Pro के लिए प्री-बुकिंग शुरू, जानें ऑफर, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
कैमरे की बात करें तो इस अपकमिंग स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP RGBW प्राइमरी कैमरा और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 108MP सेंसर होगा। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है। फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन में 4G, 5G, OTG, GPS, NFC और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं। हैंडसेट आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13-आधारित HiOS 13.0 पर काम करता है।