भारत में Tecno Camon 20 Premier 5G की लॉन्चिंग कन्फर्म, जानें लॉन्च डेट
Tecno Camon 20 Premier 5G Launch Date in India: भारतीय बाजार में टेक्नो कैमोन 20 प्रीमियर 5जी जल्द पेश होने वाला है। कंपनी की ओर से पुष्टी कर दी गई है कि आगामी 5जी स्मार्टफोन 7 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाला है।
वैश्विक स्तर पर टेक्नो कैमोन 20 सीरीज को इस साल की शुरुआत में मई में जारी किया गया था। इसके लाइनअप में एक बेस टेक्नो कैमोन 20 (Tecno Camon 20) और एक टेक्नो कैमोन 20 प्रो 5जी (Tecno Camon 20 Pro 5G) मॉडल भी शामिल है। भारत में टेक्नो कैमोन 20 प्रीमियर 5जी की स्टोरेज कॉन्फिगरेशन और कीमत अभी तक सामने नहीं आई है।
Tecno Camon 20 Premier 5G Release Date in India
Tecno India ने अपने आधिकारिक ट्वीट से घोषणा की कि टेक्नो कैमोन 20 प्रीमियर 5जी देश में 7 जुलाई को जारी किया जाएगा। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन SoC और वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की 5,000mAh की बैटरी है।
[embed]
Tecno Camon 20 Premier Specifications
टेक्नो कैमोन 20 प्रीमियर 5जी में 6.67-इंच फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) AMOLED का डिस्प्ले होगा, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
ये अभी पढ़ें- Twitter View Limits: ट्विटर की व्यू लिमिट पर कन्फ्यूज हुए एलन मस्क! पहले 6 हजार, फिर 8 और अब 10 हजार की
ये ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8050 SoC द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ये एंड्रॉइड 13-आधारित HiOS 13.0 आउट-ऑफ़-द-बॉक्स बूट करता है।
Tecno Camon 20 Premier Feature
अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। ये 4G, 5G, OTG, GPS, NFC और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअपन मिलेगा। इसमें सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP RGBW प्राइमरी कैमरा और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 108MP सेंसर से लैस है। इसमें ऑक्टा फ्लैश या रिंग-फ्लैश यूनिट भी है। इसका फ्रंट कैमरा 32MP सेंसर के साथ आता है।
ये अभी पढ़ें- टेक-ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.