Tata Nexon: टाटा मोटर्स अपनी कारों में हैवी बिल्ड क्वालिटी और हाई माइलेज के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी की एक धाकड़ कार है Tata Nexon. इस कार में डीजल और पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक का भी विकल्प मिलता है। जल्द ही नए एडवांस फीचर्स के साथ इसका अपडेट वर्जन आने वाला है।
24.07 kmpl की हाई माइलेज और आठ वेरिएंट
टाटा नेक्सन में 1199 cc इंजन से लेकर 1497 cc तक अलग-अलग इंजन विकल्प मिलते हैं। सड़क पर यह धाकड़ कार 113.42 से लेकर 118.35 Bhp की पावर देती है। यह पांच सीटर कार है और यह कार 24.07 kmpl की हाई माइलेज देती है। इसमें आठ वेरिएंट XE, XM, XM (S), XM+ (S), XZ+, XZ+ (HS), XZ+ (L) और XZ+ (P) मिलते हैं।
और पढ़िए –बच्चों की पॉकेट मनी की कीमत पर मिल रही यह बाइक, 70 kmpl की माइलेज और धाकड़ फीचर्स
‘Red Dark’ एडिशन की कीमत 12.45 लाख एक्स शोरूम
Tata Nexon शुरुआती कीमत 7.80 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। इसका टॉप मॉडल 14.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। वहीं, इसकी ‘Red Dark’ एडिशन 12.45 लाख एक्स शोरूम में मिलती है। यह कंपनी की धाकड़ कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसका रेड डॉर्क एडिशन XZ+ ट्रिम में आता है।
350 लीटर का बूट स्पेस और तीन-सिलेंडर इंजन
कार में बड़ा 350 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल यूनिट (120PS और 170Nm) और एक 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, डीजल इंजन (115PS और 260Nm) ऑप्शन में मिलता है। इस दमदार कार में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
टाटा नेक्सन में Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट करने वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल और रेन-सेंसिंग वाइपर्स मिलते हैं। इसके टॉप-एंड वैरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, आठ-स्पीकर साउंड सिस्टम और एयर क्वालिटी डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर दिया गया है।
डुअल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर
कार में यात्री सुरक्षा का स्पेशल ध्यान रखा गया है, इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर दिया गया है।