TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

क्रिकेटर शिखर धवन ने खरीदी नई कार, कीमत इतनी की 200 रॉयल एनफील्ड खरीद लो

  Range Rover: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन अकसर अपनी महंगी कारों और स्टाइल के लिए जानें जाते हैं। इस बार उन्होंने न्यू जेनरेशन धाकड़ कार Range Rover खरीदी है। खुद अपने इंस्टाग्राम पर नई कार के साथ रील डालकर उन्होंने अपने फैंस को यह जानकारी दी है। पंजाब किंग्स के कप्तान ने इंस्टाग्राम पर रील […]

फाइल फोटो
  Range Rover: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन अकसर अपनी महंगी कारों और स्टाइल के लिए जानें जाते हैं। इस बार उन्होंने न्यू जेनरेशन धाकड़ कार Range Rover खरीदी है। खुद अपने इंस्टाग्राम पर नई कार के साथ रील डालकर उन्होंने अपने फैंस को यह जानकारी दी है।

पंजाब किंग्स के कप्तान ने इंस्टाग्राम पर रील शेयर की

पंजाब किंग्स के कप्तान ने इंस्टाग्राम पर रील शेयर की। जिसमें वह अपनी नई बेशकीमती कार के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि कार का मॉडल तो सही से नहीं पता चला है। बता दें कि इंडिया में रेंज रोवर शुरुआती कीमत 2.39 करोड़ से 4.17 करोड़ रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है।  

Range Rover Sport में 13.1-इंच Pivi प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है

जानकारी के अनुसार Range Rover Sport में 13.1-इंच Pivi प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें पूरी तरह से डिजिटल 13.7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले आता है। इस कार में एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड कूल्ड आदि नए फीचर्स दिए गए हैं। यह भी पढ़ेंदिल थाम के बैठिए, मारुति की Invicto के बाद आने वाली है यह दो नई धाकड़ कार

Range Rover Sport दो इंजन टाइप आते हैं

Range Rover Sport दो इंजन टाइप पेट्रोल और डीजल 3.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड स्ट्रेट-सिक्स यूनिट्स और चार ट्रिम लेवल के साथ मार्केट में उतारी गई है। इसका P400 पेट्रोल 400hp और 550Nm टार्क जेनरेट करता है। वहीं, D350 डीजल 350hp और 700Nm टार्क बनाता है। दोनों इंजन टाइप को 4WD और एयर सस्पेंशन के साथ 8-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। साथ ही 900 मिमी पानी की वैडिंग क्षमता और 281 मिमी तक ग्राउंड क्लीयरेंस है।

स्लीक एलईडी हेडलैम्प्स और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स

Range Rover में स्लीक एलईडी हेडलैम्प्स, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, गनमेटल-फिनिश्ड एलॉय व्हील्स और डुअल-टोन पेंट का ऑप्शन है। वहीं, इस कार में हीटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर, ऑफ-रोड हार्डवेयर, ऑल टेरेन प्रोग्रेस कंट्रोल, ऑफ-रोड ट्रैक्शन कंट्रोल और ऑन और ऑफ-रोड ड्राइव मोड का फीचर्स दिया गया है। अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.