TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

200MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy S23 Ultra BMW M Edition लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Samsung Galaxy S23 Ultra BMW M Edition: साउथ कोरियाई स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने पिछले साल गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा मर्सिडीज बेंज एडिशन को लॉन्च किया था। वहीं, इस साल कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा बीएमडब्ल्यू एम एडिशन को पेश करने के लिए जर्मन कार निर्माता बीएमडब्ल्यू के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने अपने नए […]

200MP कैमरा के साथ Samsung Galaxy S23 Ultra BMW M Edition लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
Samsung Galaxy S23 Ultra BMW M Edition: साउथ कोरियाई स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने पिछले साल गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा मर्सिडीज बेंज एडिशन को लॉन्च किया था। वहीं, इस साल कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा बीएमडब्ल्यू एम एडिशन को पेश करने के लिए जर्मन कार निर्माता बीएमडब्ल्यू के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने अपने नए एडिशन को सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा बीएमडब्ल्यू एम एडिशन के नाम से पेश किया है। आइये सैमसंग के इस नए फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं...

Samsung Galaxy S23 Ultra BMW M Edition के स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के स्पेशल एडिशन में मानक मॉडल के समान स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.8-इंच QHD+ एज डायनेमिक AMOLED 2X सुपर स्मूथ डिस्प्ले से लैस है। कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। जिसमें F2.2 अपर्चर वाला 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, F1.7 अपर्चर वाला 200 MP का वाइड कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम और F2.4 अपर्चर वाला 10MP टेलीफोटो कैमरा और एक 10x ऑप्टिकल जूम और F4. 9 एपर्चर वाला 10MP टेलीफोटो कैमरा शामिल है। ये भी पढ़ें: चमकते रंगों के साथ रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन आज होगा लॉन्च, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही सैमसंग का यह धांसू फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI 5.0 पर काम करता है। इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा बीएमडब्ल्यू एम एडिशन में बीएमडब्ल्यू-ब्रांडेड बैटरी-संचालित एयर कंप्रेसर, एक कप होल्डर, एक वायरलेस चार्जर, एक एनालॉग वॉच, एक फोटोबुक मिलता है। सैमसंग ने घोषणा की है कि स्पेशल एडिशन के खरीदारों को इंचियोन, दक्षिण कोरिया में बीएमडब्ल्यू ड्राइविंग सेंटर के लिए स्टार्टर पैक वाउचर मिलेगा। ये भी पढ़ें: सैमसंग के इस धाकड़ 5जी फोन पर बंपर छूट, अमेजन से जल्द खरीदें

कीमत और उपलब्धता

सैमसंग का कहना है कि सैमसंग गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा के बीएमडब्ल्यू एडिशन की केवल 1,000 इकाइयां उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, स्पेशल एडिशन को एसके टेलीकॉम के साथ साझेदारी में दक्षिण कोरिया में बेचा जाएगा। ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर पार्टनर को गिफ्ट करें ये 5 बेस्ट गैजेट्स कीमत की बात की जए तो सैमसंग गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा बीएमडब्ल्यू एम एडिशन को फैंटम ब्लैक कलर में पेश किया गया है। जिसकी कीमत KRW 1,727,000 (लगभग 1,12,960 रुपये) है। अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.