Samsung 5G Phone: साउथ कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल में वैश्विक बाजार में इस महीने की शुरुआत में अपने Galaxy S23 series को लॉन्च किया था। वैश्विक लॉन्च के एक दिन बाद ही इस फोन की भारत में प्री-बुकिंग शुरु हो गई थी। वहीं, अब यह फोन भारत में आज यानी 25 फरवरी को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध है।
ग्राहक आज से कंपनी का आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर से इस सीरीज के स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि गैलेक्सी एस 23 सीरीज में तीन मॉडल उपलब्ध है। इसमें Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra शामिल हैं। आइये सैमसंग गैलेक्सी एस 23 सीरीज के बारे में जानते हैं सबकुछ…
सबसे पहले Samsung Galaxy S23 series की कीमत पर नजर डालते हैं…
Samsung Galaxy S23
कीमत की बात की जाए तो सैमसंग गैलेक्सी एस23 के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत भारत में 79,999 रुपये है, जबकि 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये रखी गई है। सैमसंग का यह फोन फोन भारत में फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लेवेंडर कलर वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढ़ेंः बाजार में आने वाला है धाकड़ Motorola Phone, धांसू फीचर्स से होगा लैस
Samsung Galaxy S23 Plus
इसी तरह सैमसंग गैलेक्सी एस23 प्लस की कीमत पर नजर डालें तो कंपनी ने इस फोन के 8GB+256GB वेरिएंट को 94,999 रुपये में पेश किया है, जबकि 8GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1,04,999 रुपये रखी गई है। फोन भारतीय मार्केट में दो कलर ऑप्शन- फैंटम ब्लैक और क्रीम कलर में उपलब्ध है।
Samsung Galaxy S23 Ultra
सैमसंग ने गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इसमें 12GB+256GB/12GB+512GB और 12GB+1TB शामिल है। जिसकी कीमत क्रमशः 1,24,999 रुपये/1,34,999 रुपये और 1,54,999 रुपये है। यह फोन भारत में फैंटम ब्लैक, क्रीम और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
ये भी पढ़ेंः 10,000 से भी कम में ले जाइये 5000mAh बैटरी से लैस वीवो का धाकड़ फोन, कंपनी दे रही है बड़ी छूट
अब आइये सैमसंग के इन Samsung 5G Phone के स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसे हैं Samsung Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में 6.8-इंच QHD+ डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड One UI 5.1 पर काम करता है।
ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy S23 5G पर 54,000 रुपये तक का भारी-भरकम डिस्काउंट, अमेजन से जल्द खरीदें
फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP+12MP+10MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy S23 और S23 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी एस23 और गैलेक्सी एस23 प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आते हैं। कैमरे की बात करें तो इन दोनों फोन में फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरे मिलते हैं, जिसमें 50MP+12MP+10MP का कैमरा शामिल है। ये दोनो फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड वन यूआई 5.1 पर काम करते हैं।
ये भी पढ़ेंः तहलका मचाने आ रहा शाओमी का धाकड़ स्मार्टफोन, 8GB रैम से होगा लैस
सैमसंग के इन दोनों फोन में सिर्फ डिस्प्ले और बैटरी का अंतर है। गैलेक्सी S23 6.1-इंच का फुल एचडी प्लस डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 2x 120 हर्ट्ज के साथ आता है। इसमें 3900mAh की बैटरी दी गई है।
वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस में 6.6-इंच फुल एचडी प्लस डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 2x 120 हर्ट्ज के साथ आता है। इसके साथ ही इस फोन में कंपनी की ओर से 4700mAh की दमदार बैटरी दी गई है।