Samsung 5G Phone: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने Samsung Galaxy Unpacked 2023 ईवेंट की घोषणा कर दी है। इवेंट 1 फरवरी 2023 से शुरू होगा। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में तीन फ्लैगशिप फोन लॉन्च होंगे, जिनमें Samsung Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra शामिल है। आपको बता दें कि करीब तीन साल बाद सैमसंग का Samsung Galaxy Unpacked 2023 इवेंट फिजिकल तौर पर हो रहा है। इससे पहले कोरोना वायरस के कारण इवेंट का आयोजन वर्चुअल हो रहा था।
आपको बता दें कि, गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2023 का आयोजन 1 फरवरी 2023 को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय समयानुसार 11.30 बजे रात में शुरू होगा। इस इवेंट को आप सैमसंग की ऑफिशियल साइट और और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:अगले महीने लॉन्च होगा Redmi 12C, कीमत 9000 से भी कम
Samsung Galaxy S23 series के स्पेसिफिकेशन्स
जैसा कि आपको बताया कंपनी अपनी गैलेक्सी S23 सीरीज में तीन मॉडल पेश करेगी। जो सभी स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। कैमरे की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23+ में फोटोग्राफी के लिए तीन रियर कैमरे मिलेंगे, जबकि Galaxy S23 Ultra को चार रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें एक लेंस 200MP का होगा। यानी आपको इस सीरीज में फोटोग्राफी का अच्छा अनुभव मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें: IPhone 11 Pro Max पर भारी छूट, खरीदने की मची होड़
स्टोरेज की बात करें तो कंपनी Galaxy S23 और Galaxy S23+ को 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज और Galaxy S23 Ultra को 12GB रैम के साथ 1TB तक की स्टोरेज के साथ लॉन्च करेगी।
सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज की कीमत (Samsung 5G Phone price in india)
हालांकि, कंपनी की ओर से इस सीरीज की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि नई सीरीज की कीमत Galaxy S 22 जैसी ही होगी। अब देखना यह होगा कि कंपनी इस सीरीज को किस प्राइस पर लॉन्च करती है। यूजर्स भी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें