Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

ट्रिपल रियर कैमरा के साथ भारत में जल्द लॉन्च होगा Samsung का ये धाकड़ स्मार्टफोन, यहां हुआ लिस्ट

Samsung Galaxy M34 5G: सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि नया मिड-रेंज गैलेक्सी M34 5G स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर गैलेक्सी M34 5G के लिए अमेजन माइक्रोसाइट पर एक टीजर जारी किया है, जिससे पुष्टि होता है कि डिवाइस बिक्री के लिए अमेजन […]

Samsung Galaxy M34 5G

Samsung Galaxy M34 5G: सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि नया मिड-रेंज गैलेक्सी M34 5G स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर गैलेक्सी M34 5G के लिए अमेजन माइक्रोसाइट पर एक टीजर जारी किया है, जिससे पुष्टि होता है कि डिवाइस बिक्री के लिए अमेजन पर उपलब्ध होगा।

ऐसा कहा जा रहा है कि, टीजर से अपकमिंग स्मार्टफोन के आंशिक बैक डिजाइन का पता चलता है। ऐसा लगता है कि गैलेक्सी M34 5G में भी अन्य मौजूदा M सीरीज के स्मार्टफोन की तरह एक फ्लैट बैक होगी। इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे होंगे, जो सैमसंग के हालिया डिजाइन ट्रेंड के बाद लंबवत रूप से संरेखित होंगे। टीजर किसी भी अधिक जानकारी का खुलासा नहीं करता है। हालांकि, जाने-माने टिपस्टर अभिषेक यादव ने गैलेक्सी M34 5G के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है।

Samsung Galaxy M34 5G के स्पेसिफिकेशन्स

टिप्स्टर अभिषेक के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एम 34 5जी 6.6 इंच का sAMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन और स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।

कैमरे को लेकर कहा जा रहा है कि डिवाइस में पीछे की ओर तीन कैमरे होंगे जिसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 5MP का मैक्रो सेंसर होने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः Infinix Note 30 5G की भारत में बिक्री शुरू, ऑफर के साथ सस्ते में उपलब्ध

हुड के तहत, गैलेक्सी M34 5G को मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 SoC द्वारा संचालित किए जाने की संभावना है, जिसे डाइमेंशन 7050 SoC के रूप में रिब्रांड किया गया है। उम्मीद है कि फोन 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही यह 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है।

उम्मीद है कि फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 अपडेट के साथ प्रीलोडेड आएगा, जिसमें सैमसंग का वन यूआई 5.1 इंटरफेस होगा। कनेक्टिविटी के लिहाज से, इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करेगा और इसमें यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट जैसी अन्य फीचर्स मिलने की संभावना है। यह लगभग 199 ग्राम वजनी हो सकता है और इसकी मोटाई 8.2mm होने की उम्मीद है।

क्या होगी कीमत?

फिलहाल कंपनी आधिकारिक तौर पर अपकमिंग गैलेक्सी 5G फोन की कीमत (Samsung Galaxy M34 5G Price In India) का खुलासा नहीं की है। लेकिन संभावना है कि डिवाइस 25 हजार रुपये तक की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा।

First published on: Jun 22, 2023 02:14 PM