Samsung Galaxy F54 5G Price and Specs Leaked: सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह 6 जून को भारत में अपने अपकमिंग फोन गैलेक्सी F54 5G को लॉन्च करेगा। हालांकि, ब्रांड ने इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन जाने-माने टिप्सटर पारस गुगलानी इसकी कीमत और स्पेक्स की जानकारी दी है।
Samsung Galaxy F54 5G: भारत में क्या होगी कीमत?
पारस गुगलानी द्वारा साझा किए गए ट्वीट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एफ 54 5जी की कीमत 28,499 रुपये होगी। टिप्स्टर ने बताया है कि यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस होगा।
ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशन्स
टिप्सटर पारस गुगलानी ने स्पेसिफिकेशन्स के बारे में खुलासा करते हुए बताया है कि गैलेक्सी F54 5G में 6.7 इंच का सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले देखने को मिलेगा। डिसप्ले FHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
यह Exynos 1380 SoC चिपसेट से लैस होगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000 mAh की पावरफुल बैटरी होगी जो 25W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। डिवाइस का वजन लगभग 199 ग्राम होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेंः मात्र 750 रुपये में मिल रहा 16GB रैम वाला Tecno का धांसू फोन! यहां से जल्द खरीदें
कैमरे की बात करें तो कुछ रिपोर्ट्स से पता चलता है कि सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें OIS सपोर्ट वाला 108MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। इसके लेटेस्ट Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित One UI 5.1 पर चलने की उम्मीद है।