Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F04, जानें कीमत

Samsung Galaxy F04: सैमसंग ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी F04 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को बजट स्मार्टफोन के रूप में पेश किया है। इस फोन को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। स्मार्टफोन मीडियाटेक प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और […]

Samsung Galaxy F04
Samsung Galaxy F04

Samsung Galaxy F04: सैमसंग ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी F04 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को बजट स्मार्टफोन के रूप में पेश किया है। इस फोन को ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। स्मार्टफोन मीडियाटेक प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी मिलती है। चलिए विस्तार से सैमसंग Galaxy F04 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते हैं…

सैमसंग गैलेक्सी F04 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (samsung galaxy f04 specifications and price)

सैमसंग गैलेक्सी एफ04 में 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन Mediatek Helio P35 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 4GB तक रैम और 64GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। रैम को वर्चुअल रैम फीचर्स के जरिए बढ़ाया जा सकता है और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है।

और पढ़िए –दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F04, जानें कीमत

फोन का कैमरा

यह फोन पीछे की तरफ ग्लोसी डिजाइन के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो इसमें (Samsung Phone Camera) फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। कंपनी ने अपने इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन को को दो कलर ऑप्शन- जेड पर्पल और ओपल ग्रीन में जारी किया है। आप अपने पसंद से कल चुज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Nothing Phone 1 पर 30000 रुपये से ज्यादा का छूट, जल्द खरीदें

सैमसंग के इस फोन की कीमत

कीमत (Samsung 5g Smartphone price in India) की बात की जाए तो अभी आप इस फोन को महज 7499 रुपये में अपना बना सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि शुरुआती कीमत सीमित समय अवधि के लिए ही मान्य होगी। ऑफर समाप्त होने के बाद, सैमसंग गैलेक्सी F04 9499 रुपये में उपलब्ध होगा। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

और पढ़िए – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़

First published on: Jan 04, 2023 02:08 PM