Thursday, 19 December, 2024

---विज्ञापन---

Samsung 5G Phones: जल्द लॉन्च होगा गैलेक्सी ए54 और गैलेक्सी ए34, जानें संभावित फीचर्स

Samsung 5G Phones: साल 2023 क स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग का साल 2023 का पहला ‘अनपैक्ड’ इवेंट 1 फरवरी को आयोजित होनी है। इस इवेंट में कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज से पर्दा उठाएगी। सैमसंग के इस सीरीज में तीन मॉडल शामिल हैं। जिनमें samsung Galaxy S23, samsung Galaxy S23 plus और samsung Galaxy S23 […]

Samsung 5G Phones
Samsung 5G Phones

Samsung 5G Phones: साल 2023 क स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग का साल 2023 का पहला ‘अनपैक्ड’ इवेंट 1 फरवरी को आयोजित होनी है। इस इवेंट में कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज से पर्दा उठाएगी। सैमसंग के इस सीरीज में तीन मॉडल शामिल हैं। जिनमें samsung Galaxy S23, samsung Galaxy S23 plus और samsung Galaxy S23 ultra शामिल है।

कहा ये भी जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट के बाद नेक्स्ट जनरेशन की Samsung Galaxy A series के लिए एक और ‘अनपैक्ड’ कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कंपनी इस इवेंट में Galaxy A54 और Galaxy A34 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। हालांकि, सैमसंग ने इस बारे में कोई आधिकारीक जानकारी नहीं दी है। लेकिन, लीक्स के जरिए इन दोनों फोन के कुछ-कुछ फीचर्स सामने आ गए हैं। तो चलिए जानते हैं विस्तार से इन दोनों फोन्स के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में…

ये भी पढ़ें:अगले महीने लॉन्च होगा Redmi 12C, कीमत 9000 से भी कम

Samsung Galaxy A54 और Samsung Galaxy A34 5G Phones के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

टिप्सटर Evan Blass ने हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी ए54 और गैलेक्सी ए34 के ऑफिशियल फ्रंट रेंडर को दिखाया है। फोटोज से पता चलता है कि गैलेक्सी ए54 सेंटर्ड पंच-होल के साथ आएगा, जबकि गैलेक्सी ए34 ड्यूड्रॉप नॉच के साथ आएगा। कहा जा रहा है कि सैमसंग के ये दोनों फोन्स ब्लैक, व्हाइट और पर्पल कलर्स में भी उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें: 200MP कैमरा से लैस Redmi Note 12 Pro plus 5G पर भारी छूट, जल्द खरीदें

पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैमरे की बात करें तो इनमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। क्योंकि कंपनी ने डेप्थ सेंसर हटाने का फैसला किया है। इसके अलावा इनमें एक जैसा रियर डिजाइन मिलेगा, लेकिन फ्रंट डिजाइन अलग-अलग है। प्रोसेसर की बात की जाए तो सैमसंग गैलेक्सी ए 34 में MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जबकि गैलेक्सी ए 54 में एक Exynos 1380 SoC मिल सकता है।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 12, 2023 12:07 PM