Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Samsung 5G Phones: आग लगाने आ रहा सैमसंग के दो धाकड़ 5जी फोन, जानें लॉन्चिंग डेट और कीमत

Samsung 5G Phones: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A23 5G और Samsung Galaxy A14 5G के लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी इन धांसू फोन का इंतजार कर रहे हैं, तो आपका यह इंतजार ओवर होने वाला है। कंपनी अपने इन दोनों फोन्स […]

Samsung 5G Phones
Samsung 5G Phones

Samsung 5G Phones: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A23 5G और Samsung Galaxy A14 5G के लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी इन धांसू फोन का इंतजार कर रहे हैं, तो आपका यह इंतजार ओवर होने वाला है। कंपनी अपने इन दोनों फोन्स को भारत में 18 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। ये स्मार्टफोन्स धांसू फीचर्स से लैस हैं। सैमसंग गैलेक्सी A14 5G को पहले ही अन्य मार्केट्स में लॉन्च किया जा चुका है। चलिए विस्तार से जानते हैं इनके फीचर्स स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में…

लॉन्च होने वाले दो Samsung 5G Phones

Samsung Galaxy A23 5G

सैमसंग अपने इस स्मार्टफोन को पहले ही दूसरे मार्केट्स में पेश कर चुकी है। अब कंपनी इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। सैमसंग गैलेक्सी ए23 5G में 6.6 इंच का PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें FHD+ रिजॉल्यूशन है और 120Hz रिफ्रेश रेट है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 50MP का मेन कैमरा के साथ लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा इसमें 5MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। यह हैंडसेट Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दस्तक दे सकती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mah की बैटरी मिलेगी। जो 25W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Oppo 5G Phone: ओप्पो के इस 5जी फोन पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, जल्द खरीदें

Samsung Galaxy A14 5G

सैमसंग के इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो इसमें 6.6 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल सकती है। जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इस धांसू फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर मिल सकता है। कंपनी इस फोन को 4GB या 6GB रैम और 64GB या 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश कर सकती है। फोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड OneUI 5.0 पर काम करता है।

ये भी पढ़ें: गजब का ऑफर! 75,000 का Samsung 5G Phone मात्र 15000 रुपये में, जानें डिटेल्स

कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। Samsung Galaxy A14 5G में 15W रैपिड चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। अब लास्ट में इसकी कीमत की बात की जाए तो कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 16,499 रुपये हो सकती है।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 16, 2023 01:43 PM