Tuesday, 19 November, 2024

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy A14 4G भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Samsung Galaxy A14 4G Launch In India: सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी A14G को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया है और इसकी कीमत 15 हजार रुपये से भी कम रखी है। यह एक बजट स्मार्टफोन है। चलिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे […]

Samsung Galaxy A14 4G

Samsung Galaxy A14 4G Launch In India: सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी A14G को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया है और इसकी कीमत 15 हजार रुपये से भी कम रखी है। यह एक बजट स्मार्टफोन है। चलिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Samsung Galaxy A14 4G: कीमत और कलर ऑप्शन

यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट 4GB रैम+64GB और 4GB+128GB में आता है। दोनों मॉडल की कीमत क्रमशः 13,999 रुपये और 14,999 रुपये रखी गई है। इसके साथ ही ग्राहक फोन पर 1,000 रुपये तक का तत्काल कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। स्मार्टफोन को लाइट ग्रीन, सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गाय है।

ऐसे हैं Samsung Galaxy A14 4G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इस फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह Exynos 850 SoC प्रोसेसर के साथ आता है, 4GB रैम और 4GB वर्चुअल रैम के साथ 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज से जोड़ा गया है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः मार्केट में धमाल मचाने आ रहा 64MP कैमरा से लैस Vivo का धांसू फोन, कीमत आई सामने

गैलेक्सी A14 4G में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वहीं, कैमरे की बात करें तो फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। जिसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

First published on: May 22, 2023 06:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.