Samsung Big TV Days Sale: सस्ते हुए स्मार्ट टीवी! ऑफर्स के जरिए फ्री में पाएं गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा, जानें डील्स
Samsung Big TV Days Sale: क्या आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां, तो सैमसंग की बिग टीवी डेज सेल का फायदा उठा सकते हैं। इन दिनों सैमसंग के स्मार्ट टीवी पर अलग-अलग ऑफर्स मिल रहे हैं, जिसका फायदा उठाकर आप सस्ते में नया स्मार्ट टीवी ले सकते हैं। आइए सैमसंग बिग टीवी डेज सेल 2023 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Samsung Big TV Days Sale Date in India
सैमसंग पर बिग टीवी डेज सेल की शुरुआत हो चुकी है, जिसका फायदा उठाकर आप सस्ते में टीवी खरीद सकते हैं। सैमसंग भारत में नियो क्यूएलईडी 8के, ओएलईडी, क्यूएलईडी, द फ्रेम और क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी सीरीज मॉडल पर डील्स की पेशकश कर रहा है। बता दें कि सैमसंग बिग टीवी डेज सेल की शुरुआत 15 जून 2023 से शुरू है, जोकि 25 जुलाई 2023 तक जारी रहेगी।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp Update: अब ऑडियो के अलावा वीडियो के जरिए भी भेज सकेंगे संदेश, जानिए कैसे?
Free Samsung Galaxy S23 Ultra Smartphone Offer
सैमसंग बिग टीवी डेज सेल में एक शानदार ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप सैमसंग का 98 इंच का स्मार्ट टीवी खरीदेंगे तो सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा (12 जीबी + 256 जीबी) आपको मुफ्त में मिलेगा। इस फोन में में 6.8-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC, 200MP प्राइमरी कैमरा और बहुत कुछ शामिल है। टीवी खरीदने के लिए आप चाहें तो बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स को भी अप्लाई कर सकते हैं।
Free Samsung Soundbar Offer
सैमसंग बिग टीवी डेज सेल के दौरान सैमसंग की ओर से अपने कई स्मार्ट टीवी के साथ फ्री में HW-S800B और HW-Q600B साउंडबार भी दिया जा रहा है। अगर आप 75-इंच का नियो QLED 8K या 4K टीवी और 77-इंच OLED टीवी खरीदते हैं तो आपको 51,990 रुपये का S800B साउंडबार मुफ्त मिलेगा।
इसके अलावा 65-इंच नियो QLED 8K टीवी, 65-इंच OLED टीवी और 75-इंच द फ्रेम टीवी और 85-इंच क्रिस्टल 4K UHD टीवी पर भी ऑफर्स उपलब्ध हैं। इनके साथ 28,990 रुपये का Q600B साउंडबार मुफ्त में मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.