Royal Enfield Hunter 350 VS Jawa Perak: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में 300 सीसी इंजन बाइक हमेशा हाई डिमांड पर रही हैं। इस सेगमेंट में सालों से रॉयल एनफील्ड का एकछत्र राज रहा है। पिछले कुछ समय से इससे टक्कर लेने बाजार में जावा की बाइक्स ने अपना अलग मुकाम बनाया है। कई लोग अकसर इन दोनों कंपनियों की मोटरसाइकल में कंफ्यूज रहते हैं आइए आपको Royal Enfield Hunter 350 और Jawa Perak के कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Jawa में मिलता है 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
यह बाइक 30 kmpl की माइलेज देती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। Jawa Perak में कुल 185 kg का वजन है। इसमें 13.2 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। इसकी सीट हाइट 750 mm की है। यह शुरुआती कीमत 2,49,361 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है। इसमें फिलहाल एक वेरिएंट और एक ही कलर ऑप्शन मिलता है।
ड्यूल-चैनल ABS और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
जावा पेराक में 334 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। यह बाइक 30.2 bhp की पावर देती है और 32.74 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। सेफ्टी के लिए इसके आगे और पीछे दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम है। इसमें ड्यूल-चैनल ABS, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ओडोमीटर, छोटी डिजिटल यूनिट, फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें टॉप स्पीड 114 किमी प्रतिघंटा
Royal Enfield में 36.2 kmpl
इस धाकड़ बाइक में 349.34 cc का इंजन मिलता है, जो सड़क पर 20.4 PS की पावर और 27 Nm की टॉर्क जेनरेट करती है। यह बाइक 36.2 kmpl की माइलेज देती है। इसमें आगे और पीछे दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुरक्षा दी गई है। Royal Enfield Hunter में तीन अलग-अलग वेरिएंट आते हैं और यह शुरुआती कीमत 1,49,900 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर मिलता है। इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
रेट्रो-दिखने वाले रोटरी स्विच क्यूब्स
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रेट्रो-स्टाइल बाइक है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रिपर पॉड ओडोमीटर, फ्यूल गेज, दो ट्रिप मीटर और मेंटेनेंस इंडिकेटर के साथ एक छोटा डिजिटल इनसेट दिया गया है। इसमें इसमें दोनों तरफ रेट्रो-दिखने वाले रोटरी स्विच क्यूब्स भी हैं, जिसमें लेफ्ट स्विच क्यूब को USB पोर्ट (मिड-स्पेक और हाई-एंड वेरिएंट पर) मिलता है। राइडर को कम्फर्ट राइड देने के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क और डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।