Redmi Smart TV: अगर आप एक नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। दिग्गज टेक कंपनी शाओमी स्मार्ट टीवी मार्केट में तहलका मचाने वाला है। कंपनी 14 मार्च को भारतीय बाजार में FireOS वाला स्मार्ट टीवी Redmi Smart Fire TV लॉन्च करने की घोषणा की है। शाओमी अपना यह स्मार्ट टीवी ई कॉमर्स साइट अमेजन के साथ साझेदारी में लेकर आ रहा है। चलिए विस्तार से जानते हैं शाओमी के इस नए अपकमिंग स्मार्ट टीवी की खासियत और कीमत के बारे में…
मिलेगा वॉइस कमांड्स ऑप्शन
लिस्टिंग से पता चलता है कि Redmi Smart Fire TV में FireOS 7 मिलेगा और अलेक्सा सपोर्ट के साथ स्मार्ट होम कंट्रोल हब भी दिया जाएगा। यानी कि इस टीवी को वॉइस कमांड्स के जरिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके साथ ही टीवी के रिमोट में अमेजन प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक के लिए डेडिकेटेड शॉर्टकट्स के अलावा अलेक्सा प्रॉम्प्ट वाला बटन भी पावर बटन के साथ दिया जाएगा। इस बटन पर टैप करते हुए यूजर्स टीवी को वॉइस कमांड विकल्प मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Samsung के 200MP कैमरा वाले फोन पर 60,000 रुपये का भारी डिस्कउंट, आधी कीमत पर ले जाएं घर, मौका हाथ से न जाए…
इस Redmi Smart TV की स्क्रीन साइज
शाओमी के इस स्मार्ट टीवी की स्क्रीन का साइज करीब 32 इंच होने की उम्मीद है। कंपनी का दावा है कि इस नए टीवी में मटैलिक बेजल-लेस डिजाइन के साथ बेहतरी विजुअल और ऑडियो अनुभव मिलेगा। हाल ही में कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसके नए टीवी में Dolby Audio सपोर्ट दिया जाएगा। नए टीवी में AirPlay, Miracast, Dual Band WiFi, and Bluetooth 5.0 जैसे कनेक्टिविटी विकल्प दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Flipkart पर बंपर ऑफर! मात्र 599 रुपये में खरीदें सैमसंग का धाकड़ स्मार्टफोन
क्रोमकास्ट या गूगल असिस्टेंट सपोर्ट नहीं
हालांकि, आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि कंपनी इस नए टीवी में गूगल का Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम की सुविधा नहीं देगी। यानी इस सुविधा के न होने से आप गूगल प्ले स्टोर और क्रोमकास्ट का सपोर्ट नहीं मिलेगा। लेकिन इसमें अमेजन ऐप स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करने का विकल्प दिया जाएगा।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें