Redmi Note 12S, Redmi Note 12 Pro 4G Launch: शाओमी ने यूरोपीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 12S और Redmi Note 12 Pro 4G को लॉन्च किया है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले रेडमी नोट 12 प्रो 4G को इंडोनेशिया के बाजारों में पेश किया था। यहां हम यूरोप में लॉन्च हुए दोनों वेरिएंट की की कीमत सहित स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देंगे।
Redmi Note 12S और Redmi Note 12 Pro 4G की क्या है कीमत?
कीमत की बात करें तो कंपनी ने रेडमी नोट 12 एस की कीमत €329 (लगभग 29,352 रुपये) रखी है, जबकि, Redmi Note 12 Pro 4G को €289 (लगभग 25,787 रुपये) में पेश किया है। दोनों फोन को Onyx Black, Ice Blue, and Pearl Green कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Redmi Note 12S के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन को पहली बार यूरोप में ही पेश कर रही है। इस फोन में मिलने वाली स्क्रीन की साइज 6.43 इंच है। यह एमोलेड डिस्प्ले फुल एचडी+ स्क्रीन रेजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
ये भी पढ़ेंः Redmi Note 12 4G, Redmi 12C की पहली सेल आज, जानें कीमत, फीचर्स और ऑफर्स
फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 12S में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का स्नैपर है। डिवाइस 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
हुड के तहत, प्रोसेसर के तौर पर स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो G96 चिपसेट है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। हैंडसेट MIUI 14 कस्टम यूजर इंटरफेस के साथ Android 13 ओएस पर चलता है।
Redmi Note 12 Pro 4G के स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी के इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 1080 x 2400 पिक्सल के फुल एचडी + रिजॉल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। हुड के तहत, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज से जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ेंः Amazon पर बंपर डील, 29 हजार रुपये का धाकड़ Samsung 5G Phone मात्र 2,799 रुपये में! जल्द खरीदें
हैंडसेट Android 12 ओएस पर आधारित MIUI 13 पर चलता है। इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, NFC, एक IR ब्लास्टर जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
कैमरे की जहां तक बात है तो कंपनी इसमें फोटोग्राफी के लिए रियर में चार कैमरे देती है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी पैक है।