TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Redmi Note 12 Turbo स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट नजदीक, सामने आए फीचर्स

Redmi Note 12 Turbo: स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी ने अपने नए फोन Redmi Note 12 Turbo को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी इस फोन को चीन में 28 मार्च को लॉन्च करने की जानकारी दी है। फोन स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 2 चिपसेट से लैस होगा। कंपनी ने इस फोन एक पोस्टर भी जारी […]

Redmi Note 12 Turbo: स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी ने अपने नए फोन Redmi Note 12 Turbo को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी इस फोन को चीन में 28 मार्च को लॉन्च करने की जानकारी दी है। फोन स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 2 चिपसेट से लैस होगा। कंपनी ने इस फोन एक पोस्टर भी जारी किया है, जिससे इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है।

Redmi Note 12 Turbo के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

रेडमी ने दावा किया कि Redmi Note 12 Turbo के बेजल iPhone 14 की तुलना में पतले हैं। साथ ही पोस्टर से संकेत मिलता है कि Note 12 Turbo में चारों तरफ अल्ट्रा-थिन बेजेल्स हैं, जिसमें साइड बेजेल्स की माप 1.95mm, टॉप बेजेल की माप 1.42mm, और चीन की माप 2.2mm है। ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy A34 5G और Galaxy A54 की पहली सेल आज, जानें, कीमत, ऑफर और फीचर्स टीजर पोस्टर से यह भी पता चलता है कि नोट 12 टर्बो व्हाइट और सिल्वर फिनिश में उपलब्ध होगा। इसमें 64MP कैमरा के साथ रियर में तीन कैमरे मिलने की संभावना है। फोन डुअल स्पीकर, यूएसबी-सी पोर्ट और टॉप पर एक आईआर ब्लास्टर के साथ-साथ एक हेडफोन जैक द्वारा से लैस होगा। रेडमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में FHD + रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट  के साथ 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिवाइस प्लास्टिक के बजाय मैटेलिक फ्रेम से लैस होगा। साथ ही 3C सर्टिफिकेशन से पता चलता है। यह 191 ग्राम वजनी और 7.9mm पतला होगा। फोन स्क्रीन के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आ सकता है। ये भी पढ़ेंः धांसू फीचर्स के साथ Nothing Ear (2) भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

मिलेगा 12 तक रैम

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर जैसे ऑप्शन मिलेंगे। यह 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा। यह MIUI 14-बेस्ड Android 13 OS पर चलेगा।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.