Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

इंतजार खत्म! भारत में आज लॉन्च होगा Redmi Note 12 series, जानें कीमत-फीचर्स

Redmi Note 12 series: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) आज भारत में अपना नोट 12 सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी इस सीरीज में तीन मॉडल Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro Plus पेश करेगी। यूजर्स भी रेडमी के 12 सीरीज का बेसब्री से […]

Redmi Note 12 series
Redmi Note 12 series

Redmi Note 12 series: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) आज भारत में अपना नोट 12 सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी इस सीरीज में तीन मॉडल Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro Plus पेश करेगी। यूजर्स भी रेडमी के 12 सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कंपनी इस सीरीज को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च इवेंट के दौरान पेश करेगी। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी किया जाएगा। चलिए जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में…

Redmi Note 12 Pro+

रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.67 इंच का फुल-एचडी OLED डिस्प्ले मिलता है। यह फोन 8GB रैम के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 soc प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरे की बात करें तो नोट 12 प्रो + में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 200MP का OIS सेंसर, 8MP  का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16MP का सेंसर है। स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है।

और पढ़िए –चीनी ब्रैंड्स की होगी छुट्टी! इस घरेलू कंपनी ने लॉन्च किया धांसू Earbuds, कीमत भी कम

Redmi Note 12 Pro

इस मॉडल में 2400 X 1080 पिक्सल स्क्रीन रिजॉल्यूशन और 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.67-इंच FHD + OLED डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ के सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस स्टीरियो स्पीकर से लैस है।

ये भी पढ़ें: वीवो ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स से है लैस

नोट 12 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 SoC द्वारा संचालित है जो 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। चीन में, फोन को चार स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। जिसमें- 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज शामिल हैं। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12-आधारित MIUI 13 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है।

कैमरे की बात करें तो, Redmi Note 12 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Redmi Note 12 series price

कंपनी ने अपने इस सीरीज की कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन टिपस्टर पारस गुगलानी ने ने बताया था कि Redmi Note 12 Pro + 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल भारत में 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आ सकता है। वहीं 8GB RAM + 256 स्टोरेज मॉडल की कीमत 26,999 रुपये बताई गई है, जबकि, 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत आपको 28,999 रुपये हो सकती है।

यहां होगा लाइव स्ट्रीम

Redmi Note 12 लॉन्च शाम को Xiaomi के ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम हैंडल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इवेंट दोपहर 12 बजे IST से शुरू होगा।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 05, 2023 11:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.