फोटोग्राफी के लिए शानदार है Redmi Note 12 Pro 5G, इस दिन होगा लॉन्च
Redmi Note 12 Pro 5G
Redmi Note 12 Pro 5G: दिग्गज मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) Redmi Note 12 सीरीज को भारत में 5 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में तीन मॉडल Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G, और Redmi Note 12 Pro+ 5G शामिल है। कंपनी आए दिन इस फोन से जुड़ी जानकारियां साझा कर रही है। इसी बीच अब कंपनी ने फोन के कैमरा डिटेल्स का खुलासा किया है और फोटो सैंपल्स शेयर किए हैं। इसके बाद यह पता चलता है कि यह फोन 50MP Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आएगा और OIS से लैस होगा। फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा।
कंपनी का दावा है कि Redmi Note 12 Pro का कैमरा कलर रिप्रोडक्शन के मामले में सेगमेंट में सबसे अच्छा है। यानी फोटोग्राफी के लिए आपके बीच एक दमदार स्मार्टफोन आने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं इन फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में...
Redmi Note 12 Pro के स्पेशिफिकेशन्स
शाओमी के इस धांसू स्मार्टफोन में 2400 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, डॉल्बी विजन, HDR10+ और 900 nits तक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 SoC द्वारा संचालित है। बाजार में हैंडसेट चार वैरिएंट में उपलब्ध होगा। जिसमें 6GB/128GB, 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB शामिल है। स्टोरेज के हिसाब से इन फोन्स की कीमत अलग-अलग होगी।
ये भी पढ़ें: भारत में इस दिन लॉन्च होगा Samsung Galaxy F04, कीमत 8000 से भी कम
ये स्मार्टफोन्स एंड्राइड 12-आधारित MIUI 13 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलते हैं। वहीं सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर है। इसके अलावा फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
और पढ़िए –
फोन का कैमरा (Redmi Note 12 Pro camera)
कैमरों की बात करें तो, Redmi Note 12 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल सेंसर हैं। जिसमें f / 1.88 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर, 6P लेंस, OIS, 8MP UW लेंस और 2MP मैक्रो यूनिट है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का स्नैपर मौजूद है।
और पढ़िए – टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.