अनुमान गलत! महज इतने रुपये में लॉन्च हुआ Redmi Note 12 5G Series, जानें पूरा डिटेल्स
Redmi Note 12 5G Series
Redmi Note 12 5G Series: दिग्गज मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज अपना रेडमी नोट 12 5G सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस सीरी जो को तीन मॉडल पेश किया है। जिसमें Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 pro 5G और Redmi Note 12 pro plus 5G शामिल है। चलए इन सभी फोन्स की कीमत और खासियतें जान लेते हैं...
Redmi Note 12 5G Series details
रेडमी Note 12 5G
रेडमी ने इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। जिसमें 4GB+128GB और 6GB+128GB शामिल है। फोन को snapdragon 4 gen 1 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। इस फोन में 6.7 इंच FHD+ super Amoled डिस्प्ले दिया गया है। कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 5000 mah बैटरी के साथ 33 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कीमत की बात करें तो कंपनी ने Redmi Note 12 5G के 4GB+128GB और 6GB+128GB वेरिएंट को क्रमश: 17999 रुपये और 19999 रुपये में पेश किया है। इसके साथ ही अभी इस फोन पर ऑफर भी दिया जा रहा है। यानी इसे आप और भी सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इसकी सेल 11 जनवरी से शुरू होगी।
और पढ़िए –Airtel plans: एयरटेल के दो धांसू प्लान, मिलेगा Amazon Prime और Disney+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन
[caption id="attachment_317556" align="alignnone" ] Redmi Note 12 pro 5G price in india[/caption]
[caption id="attachment_317561" align="alignnone" ] redmi note 12 5g specifications[/caption]
Redmi Note 12 pro 5G
रेडमी नोट 12 प्रो को मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी इस फोन को 5000 mah की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च की है। इसके साथ ही इसमें 67 वॉट का चार्जिंग सपोर्रट मिलता है। फोन को महज 15 मीनट में फुल चार्ज किजा सकता है। कीमत की बात करें तो कंपनी इसकी बेस वेरिएंट को 21999 रुपये में पेश किया गया है। हालांकि, अभी इसे और भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत की पूरी डिटेल नीचे दिए गए हैं।
और पढ़िए –इंतजार खत्म! भारत में आज लॉन्च होगा Redmi Note 12 series, जानें कीमत-फीचर्स
[caption id="attachment_317567" align="alignnone" ] Redmi Note 12 pro 5G specifications[/caption]
[caption id="attachment_317571" align="alignnone" ] Redmi Note 12 pro 5G price in india[/caption]
Redmi Note 12 Pro Plus 5G
कंपनी ने इस फोन को भी मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर Amoled डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रिन की साइज 6.67 इंच है। Redmi Note 12 Pro + 5G को 12GB रैम के साथ
ये भी पढें: मौका हाथ से न जाए! सस्ते में मिल रहा Samsung Galaxy S21 FE 5G
कैमरे की बात करें तो रेडमी ने इस फोन में 200Mp का धांसू कैमरा दिया है। इस फोन को 120 वॉट हाईपर चार्जिक सपोर्ट के साथ 4980mah की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे मात्र 19 मीनट में फुल चार्च हो जाता है।
[caption id="attachment_317605" align="alignnone" ] redmi note 12 pro plus 5g specifications[/caption]
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5G की कीमत
[caption id="attachment_317576" align="alignnone" ] redmi note 12 pro plus 5g price in india[/caption]
अभी पढ़ें - टेक - ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.