Redmi Note 12 4G, Redmi 12C की पहली सेल आज, जानें कीमत, फीचर्स और ऑफर्स
Redmi Note 12 4G, Redmi 12C Sale: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी ने पिछले कुछ दिनों पहले भारतीय बाजार में अपने दो नए 4G फोन को पेश किया है। इसमें एक Redmi Note 12 4G और Redmi 12C स्मार्टफोन शामिल है। अब इन दोनों फोन की पहली सेल आज यानी 6 अप्रैल से शुरू हो रही है। ग्राहक इन फोन्स को दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं। यहां हम इन दोनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स सहित अन्य जानकारी देंगे...
Redmi Note 12 4G की भारत में क्या है कीमत?
Redmi ने Redmi Note 12 4G को भारत में 6GB + 64GB और 6GB + 128GB के स्टोरेज विकल्प के साथ लॉन्च किया है। जिसकी कीमत क्रमशः 14,999 रुपये और 16,999 रुपये है। डिवाइस को सनराइज गोल्ड, लूनर ब्लैक और फ्रॉस्टेड आइस ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
लॉन्च के दौरान, कंपनी ने एक ऑफर की घोषणा की जहां नोट 12 4जी को आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड लेनदेन के साथ 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, और 128 जीबी वेरिएंट को उसी ऑफर के साथ 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Twitter New Logo: एलन मस्क ने क्यों बदला ट्विटर का लोगो?
Redmi Note 12 4G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 240Hz की टच सैंपलिंग रेट 4,500,000:1 के कंट्रास्ट रेश्यो और 1,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट द्वारा संचालित रेडमी के इस फोन में 6GB तक LPDDR4x रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज है। औएस की बात करें तो यह Android 13 पर आधारित MIUI 14 पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़ेंः Amazon पर बंपर डील, 29 हजार रुपये का धाकड़ Samsung 5G Phone मात्र 2,799 रुपये में! जल्द खरीदें
कनेक्टिविटी फीचर्स तौर पर फोन में डुअल सिम सपोर्ट, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीएनएसएस और यूएसबी टाइप-सी, 3.5mm हेडफोन सपोर्ट जैस ऑप्शन दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 12 4G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का सैमसंग JN1 सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
Redmi 12C की भारत में कीमत
रेडमी का यह स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से कम बजट वाले ग्राहकों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने रेडमी 12 C को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट- 4GB+64GB और 6GB + 128GB में पेश किया है। इसकी कीमत क्रमशः 8,499 रुपये और 9,499 रुपये रखी गई है। ग्राहक इस फोन को ब्लू, ब्लैक, पर्पल और ग्रीन सहित कई कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Redmi Note 12 Pro को 10 हजार से भी कम में खरीदने का मौका! कंपनी दे रही बंपर छूट
Redmi 12C के स्पेसिफिकेशन
रेडमी 12C में 6.71 इंच का IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह डिस्प्ले 1650 x 720 पिक्सल का HD+ रेजोल्यूशन, 20.6:9 आस्पेक्ट रेशियो, 500 निट्स ब्राइटनेस, 1500:1 कंट्रास्ट रेशियो को सपोर्ट करता है। Helio G85 चिपसेट द्वारा संचालित यह स्मार्टफोन 6GB तक LPDDR4x रैम, 5GB तक वर्चुअल रैम और 128GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ आता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
फेस अनलॉक और रियर-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर से से लैस रेडमी का यह डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर आधारित MIUI 13 पर चलता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक सपोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः JIO Cricket Plans: डेटा की चिंता खत्म! जियो ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए पेश किया खास प्लान
फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं कैमरे के मोर्चे पर इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.