Redmi 12 Smartphone: शाओमी अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Redmi 12 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी पर काम कर रहा है। रेडमी 12 को Redmi 11 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। आए दिन इस अपकमिंग डिवाइस से जुड़ी खबरें सामने आ रही है। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को जल्द ही भारत में पेश कर सकता है।
आपको बता दें कि, रेडमी 12 को पहले ही थाईलैंड में पेश किया जा चुका है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन्स साफ हो चुके हैं।
Redmi 12 के स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी 12 में 6.79-इंच का एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिलता है जो जो FHD+ रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 550 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। यह थाईलैंड में मीडियाटेक हेलियो G88 प्रोसेसर के साथ पेश हुआ जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ेंः SAMSUNG Galaxy F14 5G पर मिल रही बंपर छूट, यहां से जल्द खरीदें
कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Redmi 12 की क्या है कीमत?
अंत में, रेडमी 12 की कीमत की बात करें तो थाईलैंड में इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत THB 5,299 (लगभग 12,217 रुपये) है। फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर भारतीय वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं की है। उम्मीद है कि लॉन्च के दौरान भारतीय कीमत से पर्दा उठेगा।