Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Realme GT Neo 5 Pro को MIIT सर्टिफिकेशन मिला! जल्द हो सकता है लॉन्च

Realme GT Neo 5 Pro: इस महीने iQOO, OnePlus, Redmi, और Realme जैसे ब्रांड अपने नए फोन लॉन्च करने वाले हैं। तीसरी तिमाही में इन तीनों ब्रांड के बीच बड़ी टक्कर होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम रियलमी जीटी नियो 5 प्रो रखा गया है। दो नए रियलमी फोन को चीन […]

Realme GT Neo 5 Pro

Realme GT Neo 5 Pro: इस महीने iQOO, OnePlus, Redmi, और Realme जैसे ब्रांड अपने नए फोन लॉन्च करने वाले हैं। तीसरी तिमाही में इन तीनों ब्रांड के बीच बड़ी टक्कर होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम रियलमी जीटी नियो 5 प्रो रखा गया है। दो नए रियलमी फोन को चीन की एमआईआईटी अथॉरिटी ने मंजूरी दे दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह जीटी नियो 5 प्रो हो सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जिन स्मार्टफोन को MIIT अथॉरिटी से सर्टिफिकेशन मिला है उनका मॉडल नंबर RMX3820 और RMX3823 है। संभावना है कि इसमें एक रियलमी जीटी नियो 5 प्रो फोन होगा।

जैसा कि रियलमी को छोड़कर, लगभग सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन ब्रांडों ने स्नैपड्रैगन 8 जेन 2-संचालित फ्लैगशिप फोन लॉन्च किए हैं। हाल की रिपोर्टों से पता चला है कि क्वालकॉम जुलाई में SD8G2 के ओवरक्लॉक वर्जन के रूप में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 2 चिप की घोषणा कर सकता है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि रियलमी जीटी नियो 5 प्रो स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 2 एसओसी से लैस होगा।

यह भी पढ़ेंः Motorola Razr 40 Ultra की अब भारत में लॉन्च डेट ज्यादा दूर नहीं! इन खासियतों से होगा लैस

Realme GT Neo 5 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियलमी जीटी नियो 5 प्रो में फ्लैट 6.74 इंच का OLED पैनल होगा जो 1.5K रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर ऑफर केरेगा। यह टॉप पर Realme UI 4.0 स्किन के साथ Android 13 OS पर चलेगा।

स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 2-पावर्ड फोन में 16GB LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज होने की संभावना है। इसमें 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी होने की संभावना है। फोटोग्राफी के लिए इसमें OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा सकता है।

भारत में 8 जून को लॉन्च होगी Realme 11 Pro Series

बताते चलें कि रियलमी अपनी 11 प्रो सीरीज को भारतीय बाजार में 8 जून को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के तहत रियलमी 11 प्रो+ 5जी और रियलमी 11 प्रो 5जी फोन को पेश करने की उम्मीद है।

First published on: Jun 05, 2023 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.