Realme 11 Pro Series Launch In India: रियलमी ने अपनी 11 प्रो 5जी सीरीज को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि रियलमी 11 प्रो और 11 प्रो+ को भारतीय बाजार में 8 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने रियलमी 11 प्रो सीरीज के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी पोस्ट की है, जहां यह लॉन्च इवेंट से पहले आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में प्रमुख जानकारी दी है।
इसके साथ ही फ्लिपकार्ट ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर रियलमी 11 प्रो सीरीज की उपलब्धता की पुष्टि करने के लिए एक माइक्रोसाइट भी डाला है।
Realme 11 Pro Series: मिलेगा 200 मेगापिक्सल का कैमरा
रियलमी ने फोन 200MP सैमसंग आईएसओसेल एचपी3 सुपरजूम कैमरा को 4एक्स लॉसलेस जूम मोड, सुपर ग्रुप पोर्ट्रेट और वन-टेक कैमरा फीचर के साथ टीज किया है। ब्रांड ने अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन के लिए GUCCI के पूर्व प्रिंट डिजाइनर मैटियो मेनोटो के साथ साझेदारी की है।
ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy F54 5G की कीमत और स्पेक्स लीक, 6 जून को भारत में होगा लॉन्च
रियलमी उन यूजर्स के लिए एक विशेष ऑफर बॉक्स भी पेश कर रहा है जो माइक्रोसाइट पर ‘नोटिफाई मी’ की स्बस्क्रिप्शन लेते हैं और रियलमी 11 प्रो सीरीज के किसी भी डिवाइस को खरीदते हैं। विनर्स को 100 रुपये के 10,000 रियलमी कॉइन, 1,000 रुपये की छह महीने की एक्सटेंडेड वारंटी और चुनिंदा एक्सेसरीज पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट कूपन मिलेगा।
ये फोन भी होने वाले हैं लॉन्च
आपको बता दें कि जून महीने में कई अन्य स्मार्टफोन भी लॉन्च होने वाले हैं। इनमें Motorola Razr 40 Ultra और Samsung Galaxy F54 5G जैसे स्मार्टफोन शामिल है। मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा 1 जून को तो गैलेक्सी एफ 54 5जी 6 जून को लॉन्च होगा। सैमसंग का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल के कैमरा से लैस होगा और इसमें 6000 mAh की पावरफुल बैटरी होगी।