Realme 11 Pro+ 5G: रियलमी का पहला 200 मेगापिक्सल वाला फोन, रियलमी 11 प्रो+ 5जी आज (15 जून) दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहा है। डिवाइस को रियलमी इंडिया की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने इस फोन के लिए 8 जून से प्री-बुकिंग शुरू की थी। चलिए इसकी कीमत और खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme 11 Pro+ 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
12GB तक की रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है।
कैमरे के मोर्चे पर रियलमी के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 200 मेगापिक्सल के सैमसंग ISOCELL HM3 मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस इस स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डिवाइस डाइमेंशन 7050 SoC द्वारा संचालित है और यह Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 के साथ प्री इंस्टॉल्ड आता है।
यह भी पढ़ेंः 108MP कैमरा, 16GB रैम के साथ Infinix Note 30 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
Realme 11 Pro+ 5G: भारत में कीमत और ऑफर्स
ब्रांड ने 11 प्रो प्लस 5जी को दो वेरिएंट- 8GB रैम +256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज में पेश किया है। दोनों फोन की कीमत क्रमशः 27,999 रुपये और 29,999 रुपये है। यह तीन कलर ऑप्शन एस्ट्रल ब्लैक, सनराइज बेज और ओएसिस ग्रीन में आता है।ॉ
ऑफर की बात करें तो ग्राहक ICICI, HDFC और SBI बैंक कार्ड का उपयोग करके 8GB + 256GB मॉडल पर 2,000 रुपये की फ्लैट छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसी तरह पुराने फोन को एक्सचेंज करके 2,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, कंपनी इस फोन को खरीदने के लिए 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी दे रही है।
हालांकि, 12GB+256GB वेरिएंट के लिए कोई बैंक ऑफर नहीं है। लेकिन, ग्राहक इसे 12 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का लाभ लेकर खरीद सकते हैं। इसके अलावा पुराने फोन एक्सचेंज करने पर 500 रुपये की छूट मिल सकते हैं।