Saturday, 16 November, 2024

---विज्ञापन---

बाजार में LAVA का धमाका! 1,000 रुपये से भी कम में लॉन्च किया धांसू नेकबैंड, बार-बार चार्ज करने का झंझट होगा खत्म

Probuds N31 Neckband Launch In India: लावा ने भारतीय बाजार में एक नया वायरलेस नेकबैंड इयरफोन लॉन्च किया है। इस नए इयरफोन का नाम Probuds N31 है। दावा है कि यह एक बार चार्ज होने के बाद 45 घंटे से ज्यादा का प्लेटाइम देता है। कंपनी ने इस इयरफोन को धांसू फीचर्स और कम कीमत […]

LAVA Probuds N31 Neckband

Probuds N31 Neckband Launch In India: लावा ने भारतीय बाजार में एक नया वायरलेस नेकबैंड इयरफोन लॉन्च किया है। इस नए इयरफोन का नाम Probuds N31 है। दावा है कि यह एक बार चार्ज होने के बाद 45 घंटे से ज्यादा का प्लेटाइम देता है। कंपनी ने इस इयरफोन को धांसू फीचर्स और कम कीमत में पेश किया है। चलिए विस्तार से जानते हैं लावा के इस नए इयरफोन के बारे में सबकुछ…

Probuds N31 Neckband के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस नए नेकबैंड की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाली बैटरी। कंपनी ने इस नेकबैड को 280mAh की बैटरी के साथ पेश किया है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसे लेकर दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 45 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक देने में सक्षम है। साथ ही यह केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 12 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है।

प्रोबड्स एन31 नेकबैंड में इमर्सिव हाई बास साउंड आउटपुट, डुअल डिवाइस पेयरिंग, डेडिकेटेड प्रो-गेम मोड और 10mm डायनामिक ड्राइवर्स प्रदान करता है।

अभी पढ़ें – 12GB रैम, 165Hz डिस्प्ले, 4,600mAh बैटरी के साथ Motorola Edge 40 Pro लॉन्च, जानें कीमत

Probuds N31 Neckband: कीमत और उपलब्धता

कीमत पर नजर डालें तो कंपनी  ग्राहकों को कम प्राइस में एक बेहतर इयरफोन देने की कोशिश की है। इसकी कीमत मात्र 999 रुपये रखी है। यह 12 अप्रैल 2023 से शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

इयरफोन को फायरफ्लाई ग्रीन, वाइल्ड रेड और पैंथर ब्लैक जैसे कई कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। कंपनी इसके साथ 2 महीने की वारंटी प्रदान करेगी।

अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
First published on: Apr 04, 2023 04:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.