POCO X5 Pro 5G: पोको अपने नए स्मार्टफोन पोको एक्स 5 प्रो 5जी को भारतीय मार्केट में उतारने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी इस स्मार्टफोन को आज यानी 6 फरवरी को शाम 5:30 बजे IST पर लॉन्च करने के लिए एक ऑनलाइन इवेंट निर्धारित किया है। डिवाइस को वैश्विक बाजार में भी पेश किया जाएगा। प्रो वेरिएंट के अलावा ग्लोबली POCO X5 5G को भी लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, लॉन्च से पहले ही पोको एक्स 5 प्रो 5जी की भारत में कीमत का खुलासा हो गया है।
POCO X5 Pro 5G की भारत में कीमत
खबरों की माने तो कंपनी X5 प्रो 5G को भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश करेगा। जिसमें 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक डिवाइस की कीमत 20,999 रुपये से शुरू होगी। साथ ही ग्राहकों को ऑफर भी दिया जाएगा। जिसके बाद इस स्मार्टफोन को और भी सस्ते दाम पर खरीदा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: 70000 रुपये वाला आईफोन मात्र 36,849 रुपये में! जल्द खरीदें
ऑफर्स की बात करें तो 2,000 रुपये का आईसीआईसीआई बैंक इंस्टेंट डिस्काउंट शामिल है। इसका मतलब है कि POCO X5 Pro की भारत में कीमत 22,999 रुपये से शुरू होगी। अब आइये इसके संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स जान लेते हैं।
पोको एक्स 5 प्रो 5जी के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
पोको एक्स 5 प्रो में फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर से लैस होगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh बैटरी मिलेगी जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
ये भी पढ़ें: Vivo T1 5G को सस्ते में खरीदने मौका! फ्लिपकार्ट पर मिल रहा बंपर ऑफर
कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें 108MP का प्राइमरी शूटर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और येलो में पेश किए जाने की संभावना है।
अभी पढ़ें – टेक – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें