POCO C50 Bumper Discount Offer: पोको के धांसू स्मार्टफोन C50 पर बंपर ऑफर मिल रहा है। यह ऑफर शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। डिवाइस को फ्लिपकार्ट पर 36% की भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। यहां हम पोको सी 50 पर मिल रहे ऑफर और इसके खासियतों के बारे में विस्तार से बताएंगे।
POCO C50 को ऐसे सस्ते में ले जाएं घर
2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज वाले पोको के इस स्मार्टफोन की असली कीमत 8,999 रुपए है। लेकिन इस दौरान फ्लिपकार्ट पर यह 36% डिस्काउंट के बाद महज 5,699 रुपए में खरीदने के लिए लिस्टेड है। इतना ही नहीं डिवाइस पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। जिसका लाभ लेकर इसे और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है।
बैंक ऑफर की बात करें तो ग्राहक Bank of Baroda Card से भुगतान कर 10% एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं। ऐसा ही ऑफर EMI Transactio पर भी मिल रहा है। फोन पर सबसे बड़ा डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर के तहत दिया जा रहा है। यूजर्स अपने पुराने फोन को बदलकर 5,150 रुपए का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। लेकिन एक्सचेंज ऑफर पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है।
ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy F54 5G की भारत में लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेगा 108MP और बहुत कुछ
इन सब के बाद अगर कोई ग्राहक एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाता है तो वह इस फोन को महज 549 रुपये में (5,699-5,150) अपने घर ले जा सकते हैं।
ऐसे हैं POCO C50 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
पोको के इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का HD+ Display दिया गया है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। डिवाइस Mediatek Helio A22 प्रोसेसर और 3GB तक रैम और 32GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।