---विज्ञापन---

लॉन्च से पहले OPPO Reno10 Pro + की हैंड्स-ऑन इमेज लीक, 64MP टेलीफोटो कैमरा से होगा लैस!

OPPO Reno10 Pro +: ओप्पो रेनो 10 सीरीज इस साल की दूसरी तिमाही में दस्तक देने वाली है। लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन लीक हो रहे हैं। अब, ओप्पो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की हैंड्स-ऑन इमेज लीक हुई है। डिवाइस दो कलर ऑप्शन- गोल्ड और पर्पल में आएगा। OPPO Reno10 प्रो +: संभावित स्पेसिफिकेशन स्मार्टफोन […]

OPPO Reno10 Pro Plus

OPPO Reno10 Pro +: ओप्पो रेनो 10 सीरीज इस साल की दूसरी तिमाही में दस्तक देने वाली है। लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन लीक हो रहे हैं। अब, ओप्पो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की हैंड्स-ऑन इमेज लीक हुई है। डिवाइस दो कलर ऑप्शन- गोल्ड और पर्पल में आएगा।

OPPO Reno10 प्रो +: संभावित स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की संभावना है। टेलीफोटो लेंस फाइंड एक्स6 सीरीज जैसी ही तकनीक का इस्तेमाल करता है और लो-लाइट में शानदार प्रदर्शन का वादा करता है। फोन का फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल की होने की उम्मीद दै है, जिससे बेहतर सेल्फी खिंचा जा सकेगा।

OPPO Reno10 Pro + image

वॉल्यूम रॉकर पावर बटन के ठीक ऊपर राइट-साइड पैनल पर आता है, जो उस योजनाबद्ध इमेज से अलग है जिसमें वॉल्यूम रॉकर लेफ्ट-साइड पैनल पर था। इसके अतिरिक्त, हैंड्स-ऑन इमेज से स्मार्टफोन के साइड पैनल का पता चलता है, जो कि सिल्वर का है और मेटल फ्रेम हो सकता है। नीचे की तरफ पैनल पर स्पीकर ग्रिल है।

मिलेगा 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट

OPPO Reno 10 Pro+ के क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है और यह 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म के अनुसार 100W फास्ट चार्ज फीचर को सपोर्ट करेगा। डिवाइस में 6.74-इंच की OLED स्क्रीन के साथ एक केंद्रित पंच होल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन की सुविधा भी है।

First published on: May 09, 2023 12:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.