TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Oppo Reno 10 5G Series जल्द होने वाला है लॉन्च, पहले ही लीक हुईं कई डिटेल्स; जानिए

Oppo Reno 10 5G Series Launch Date in India: चीनी बाजार में ओप्पो रेनो 10 सीरीज को इस साल मई में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब खबर है कि ओप्पो रेनो 10 सीरीज को भारत समेत अन्य देशों में भी जल्दी पेश करने की तैयारी है। इस सीरीज में ओप्पो रेनो 10 5G, ओप्पो […]

Oppo Reno 10 5G Series Launch Date in India: चीनी बाजार में ओप्पो रेनो 10 सीरीज को इस साल मई में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब खबर है कि ओप्पो रेनो 10 सीरीज को भारत समेत अन्य देशों में भी जल्दी पेश करने की तैयारी है। इस सीरीज में ओप्पो रेनो 10 5G, ओप्पो रेनो 10 प्रो 5G और ओप्पो रेनो 10 प्रो+ 5G शामिल है, जिन्हें अब ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में इस सीरीज को गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है। बेस और प्रो मॉडल का भारतीय संस्करण कथित तौर पर चीनी संस्करण की तुलना में अलग कैमरा डिजाइन के साथ होगा। जबकि प्रो प्लस मॉडल में समान डिजाइन देखने को मिल सकते हैं। Oppo Reno 10 5G Series Price (Leaked) भारत में ओप्पो रेनो 10 प्रो सीरीज कब तक लॉन्च होगा, इसकी कोई पुष्टी नहीं है। जबकि, चीन में ये सीरीज पहले से उपलब्ध है। ओप्पो रेनो 10 प्रो + 5G का चीनी मॉडल 16GB रैम + 256GB के साथ CNY 3,899 (लगभग 45,000 रुपये) में उपलब्ध है। दूसरी ओर ओप्पो रेनो 10 प्रो 5G के 16GB + 128GB की कीमत CNY 3,499 (लगभग 41,000 रुपये) है। ओप्पो रेनो 10 5G के 8GB + 128GB की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,000 रुपये) है। ये अभी पढ़ें- OPPO का ये तगड़ा स्मार्टफोन जल्द होने वाला है लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Oppo Reno 10 Pro Plus Camera Specs (Leaked)

ओप्पो रेनो 10 5G सीरीज के भारतीय वेरिएंट के कुछ प्रमुख कैमरा स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। 27 जून, मंगलवार को रेनो 10 5G का कैमरा स्पेक्स लीक हो चुका है। लीक के अनुसार ओप्पो रेनो 10 प्रो+ पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ 64MP प्राइमरी 1/2-इंच सेंसर से लैस होगा, जो 3x ऑप्टिकल जूम, 120x हाइब्रिड जूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है।

Oppo Reno 10 Pro Camera (Leaked)

ओप्पो रेनो 10 प्रो में भी ओप्पो रेनो 10 प्रो+ के समान कैमरा स्पेसिफिकेशन शेयर करने की पुष्टि की गई है। प्राथमिक सेंसर के साथ, मॉडल में 50-मेगापिक्सल 1/1.56-इंच सोनी IMX890 सेंसर और एक 8-मेगापिक्सल 1/4-इंच सोनी IMX355 सेंसर होगा जो अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ जोड़ा जाएगा। इसके प्रो मॉडल में 32-मेगापिक्सल सोनी IMX709 सेंसर के साथ फ्रंट कैमरा है। ओप्पो रेनो 10 प्रो+ के भारतीय संस्करण में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC द्वारा संचालित होने की भी पुष्टि की गई है। कंपनी ने अभी तक मॉडलों के भारत लॉन्च के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है। जबकि, लीक के जरिए कई डिटेल्स सामने आ रही है। ये अभी पढ़ें- टेक-ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.