TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

25 जुलाई को लॉन्च होगा OPPO K11, जानें स्पेसिफिकेशन्स

OPPO K11 Smartphone: ओप्पो ने आज आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह 25 जुलाई को चीन में अपना नया K-सीरीज स्मार्टफोन, ओप्पो K11 को लॉन्च करेगा। कथित तौर पर मॉडल नंबर PJC3 के साथ यह डिवाइस पहले ही 3C सर्टिफिकेशन पास कर चुका है। आइये अब, तक सामने आए लीक पर एक नजर […]

OPPO K11 Smartphone: ओप्पो ने आज आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह 25 जुलाई को चीन में अपना नया K-सीरीज स्मार्टफोन, ओप्पो K11 को लॉन्च करेगा। कथित तौर पर मॉडल नंबर PJC3 के साथ यह डिवाइस पहले ही 3C सर्टिफिकेशन पास कर चुका है। आइये अब, तक सामने आए लीक पर एक नजर डालते हैं।

OPPO K11 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लीक के जरिए सामने आई जानकारी की मुताबिक, ओप्पो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही सिक्योरिटे कि लिए इं-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होने की उम्मीद है। हुड के तहत, ओप्पो के 11 स्मार्टफोन 2.7GHz पर क्लॉक किए गए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा, जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G होने की संभावना है। डिवाइस में 4,870mAh की पावरफुल बैटरी होने की उम्मीद है, जो 100W फास्ट चार्जिंग लको सपोर्ट करेगा। यह भी पढ़ेंः Helio G88, 6GB रैम के साथ गीकबेंच पर लिस्ट हुआ Redmi 12, इस दिन होने वाला है लॉन्च कैमरे की बात करें तो, ओप्पो के इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP प्राइमरी Sony IMX890 सेंसर, 8MP सेकेंडरी सेंसर और 2MP तीसरा सेंसर शामिल है। सामने की तरफ सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट फेसिंग स्नैपर होगा। स्मार्टफोन कंपनी के अपने ColorOS कस्टम यूजर इंटरफेस के साथ एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।

OPPO Reno 10 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च 

इसके अतिरिक्त, ओप्पो भारतीय बाजार में 20 जुलाई को अपने रेनो 10 5G स्मार्टफोन को पेश करने वाला है। यह स्मार्टफोन 120Hz 3D Curved Screen के साथ आएगा और सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा होगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा शामिल है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.