मार्केट में धमाल मचाने आ गया Oppo का नया 5G स्मार्टफोन, कीमत 25 हजार रुपये से कम
Oppo F23 5G Launch In India: ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo F23 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 25 हजार रुपये से कम रखी है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।
Oppo F23 5G के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो एफ 23 5जी में 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो 240Hz रिफ्रेश रेट और 680 nits पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए पांडा 1681 ग्लास है।
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का माइक्रोस्कोप कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। यह बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
सिक्योरिटी के लिहाज इस ओप्पो स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। अन्य फीचर्स के तौर पर फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Motorola Edge 40 भारत में लॉन्च के लिए तैयार, जानें स्पेक्स
दमदार परफॉर्मेंस के लिए हुड के तहत, इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे जिसे 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस Android 13 पर आधारित ColorOS 13.1 पर चलता है।
Oppo F23 5G: कीमत, उपलब्धता और ऑफर
भारत में इस फोन को सिंगल सिंगल वेरिएंट (8GB + 256GB) में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी बिक्री 18 मई से शुरू होगी। आप इसे बोल्ड गोल्ड या कूल ब्लैक कलर ऑप्शन में अपना बना सकते हैं।
ऑफर की जहां तक बात है तो चुनिंदा बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर के 2,500 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट पा सकते हैं। इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 22,499 रुपये रह जाएगी। डिवाइस पर ईएमआई ऑप्शन के साथ एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। ग्राहक इस फोन को कंपनी की ऑफिशियल साइट के साथ अमेजन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से ऑर्डर कर सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.